महत्वपूर्ण सूचना।। पटवारी, कैनाल पटवारी व ग्राम सचिव की परीक्षा सिरसा के इन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

महत्वपूर्ण सूचना।। पटवारी, कैनाल पटवारी व ग्राम सचिव की परीक्षा सिरसा के इन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी...

  

सिरसा, 25 दिसंबर। जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 07, 08 व 09 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली पटवारी, कैनाल पटवारी व ग्राम सचिव की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला के परीक्षा केंद्रों की परिधि में आपराधिक प्रक्रिया 1973 के अनुसार धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। 
इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा होने पर पाबंदी रहेगी और कोई भी व्यक्ति घातक हथियार
अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चल सकता।
जिलाधीश के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकता है। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 07 जनवरी 2022 को पटवारी, आठ जनवरी को कैनाल पटवारी तथा नौ जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं प्रतिदिन दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे व दोपहर तीन बजे से सांय साढे चार
बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए जिला में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 
जिला के 56 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा :
उपायुक्त ने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय बस स्टैंड के सामने (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज सिविल हॉस्पिटल के नजदीक, राजकीय महिला महाविद्यालय बाल भवन के सामने (ब्लॉक- ए व ब्लॉक बी), जीआरजी नेशनल गल्र्स वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम के पीछे सेक्टर 19 हुड्डा बायपास रोड़, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सिरसा  शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल बेगू रोड नजदीक पुराना डेरा सच्चा सौदा (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज बेगू रोड नजदीक नया डेरा सच्चा सौदा (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), दी सिरसा स्कूल बरनाला रोड़ जेसीडी विद्यापीठ के नजदीक सिरसा (ब्लाक ए व ब्लॉक बी), महाराजा अग्रसेन गल्र्स वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (ब्लॉक ए, ब्लॉक बी व ब्लॉक सी), डीऐवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल न्यू हाऊसिग बोर्ड कॉलोनी बरनाला रोड सिरसा (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), एवी इंटरनेशनल स्कूल आईटीआई चौक रानिया रोड़ सिरसा, होलिस्टिक इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस गांव खैरेकां डबवाली रोड (ब्लाक ए व ब्लॉक बी), शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल डेरा सच्चा सौदा (न्यू डेरा) सिरसा (ब्लाक- ए ), राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (लड़के) रानिया रोड़ नजदीक आईटीआई सिरसा, आर्य वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय डीसी पार्क के नजदीक गौशाला मोहल्ला सिरसा, आरकेपी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेहरू पार्क सिरसा, आरएसडी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय आरएसडी कॉलोनी सिरसा, सेठ सागरमल सुराना जैन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोहरिया बाजार सिरसा, विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रानिया रोड़ सिरसा (ब्लॉक- ए), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय एमसी कॉलोनी सिरसा, सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), राजकीय हाई स्कूल महावीर दल रानिया रोड़ सिरसा, राजकीय हाई स्कूल कीर्ति नगर सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल (सीनियर विंग) नेजाडेला कलां बरनाला रोड़ सिरसा (ब्लाक- ए, बी), श्री राम न्यू सतलुज हाई स्कूल शक्ति नगर बरनाला रोड़ सिरसा, जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अजय विहार वेदवाला रोड़ सेक्टर 20 हुडड्ïा सिरसा, स्वामी दयानंद हाई स्कूल हिसार रोड़ कोर्ट कॉलोनी एमसी कॉलोनी सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज नजदीक दुर्गा मंदिर सिरसा बी-ब्लॉक कॉलोनी (ब्लॉक ए व ब्लॉक बी), जेसीडी एमबीए कॉलेज बरनाला रोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा (ब्लाक- ए), जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज बरनाला रोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा (ब्लॉक- बी), जेसीडी बीएड कॉलेज बरनाला रोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा (ब्लाक- सी), 
जेसीडी डिग्री कॉलेज बरनाला रोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा (ब्लाक -डी), जेसीडी फार्मेसी कॉलेज बरनाला रोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा (ब्लाक- ई) , प्रुडेंस पब्लिक विधालय बजेकां रोड़ सिरसा, राजेंद्रा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्रॉलोजी एंड साइंस हिसार रोड़ सिरसा, गुरु नानक स्कूल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के नजदीक सिरसा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बेगू रोड़ मेला ग्राउंड के नजदीक सिरसा, बीआर ग्लोबल हाई स्कूल गांव मोरीवाला सिरसा व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर हिसार रोड़ सिरसा में आयोजित की जाएगी < span>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ