दयानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चोपटा में मनाया क्रिसमस पर्व, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दयानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चोपटा में मनाया क्रिसमस पर्व, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियां...


चोपटा । चोपटा के दयानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रिसमस पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा गणेशजी की स्तुति की गई। तत्पश्चात् कक्षा पहली के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया गया। कक्षा नर्सरी के छोटे सैंटा ने ढेर सारी खुशियाँ बाँटी। कक्षा के.जी के बच्चों द्वारा शाका ला बूम गीत पर नृत्य दिया। स्वयं सुरक्षा को महत्व देते हुए मार्शल आर्ट अध्यापक. द्वारा कराटे करवा कर अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा टुकर-टुकर गीत पर नृत्यकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । | इसी अवसर पर विद्यालय के चारों हाऊस के मध्य एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें चारों हाऊस के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी व पाँचवी से ज्योति रमण हाऊस से प्रथम व नेहा अशोका हाऊस से द्वितीय चुनी गई। कक्षा छठी से आठवीं से तृप्ति टैगोर हाऊस व संजना अशोका हाऊस से प्रथम व द्वितीय व कक्षा नौवीं से व बारहवी से अंकित शिवाजी हाऊस व कल्पना रमण हाऊस से प्रथम व द्वितीय चुने गए। 



इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या एकता सचदेवा ने सभी बच्चों को इस दिन का महत्व बताया और उन्हें क्रिसमिस की बधाई दी ।  विद्यालय की अंग्रेजी अध्यापिका बलजीत कौर की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर स्कूल समिति सदस्य भरत सिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, एल.डी. जैना, प्राचार्या एकता सचदेवा,  उपप्राचार्या शिखा गोदारा व अन्य सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ