चोपटा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जन सरोकार रैली में शामिल होने के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। इस दौरान जजपा नेता ओपी सिहाग के गांव कुम्हारिया पहुंचने पर ग्रामीणों ने दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया। गांव कुम्हारिया के मेन चौक में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को झज्जर में रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इस हलके के लोगों की सबसे ज्यादा भागीदारी होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में कॉलेज की शिक्षा हासिल करने वाले छात्राओं को निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। निजी औद्योगिक संस्थाओं में हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने 9 दिसंबर को झज्जर की जन सरोकार रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने उनके सामने नहर, सड़कें तथा गलियों इत्यादि की कई प्रकार की मांगे रखी । इस पर दिग्विजय चौटाला ने जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जजपा नेता ओपी सिहाग के घर खाने का कार्यक्रम रखा गया। जजपा नेता ओपी सिहाग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि क्षेत्र में दो प्रमुख समस्याएं एक तरफ तो कई गांवों में सेम की समस्या था दूसरी ओर राजस्थान की सीमा से सटे गांवों में नहरी पानी की कमी की समस्या है। इन दोनों समस्याओं को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं । इसके साथ ही चौपटा क्षेत्र में लड़कियों के लिए महाविद्यालय खोलने के भी प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक समिति सदस्य महेंद्र सिहाग, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ राधेश्याम शर्मा , जेजेपी जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल, डॉक्टर हरिसिंह भारी, जमाल के सरपंच नंदलाल बेनीवाल, अनिल कासनियां, सहित अनेक पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ