चोपटा। गांव तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल का कागदाना, गुसाईयाना, हंजीरा शक्कर मंदोरी, रंधावा सहित कई गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से मीनू बैनीवाल का अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर इन गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाने घोषणा की तथा गांव कागदाना में गौशाला के मेन गेट की नींव रखने के साथ ही कई कार्यों का शुभारंभ किया। गांव कागदाना में बस स्टैंड पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया तथा मीनू बैनीवाल को लड्डुओं से तौला गया । कागदाना में गलियों के निर्माण तथा कई अन्य कार्यों को करने की घोषणा के साथ ही गौशाला में गायों की सेवा के लिए 11 लाख रुपए नगद और गौशाला के मेन गेट का निर्माण के लिए नींव रखी। कर्मदोरी में ग्रामीणों ने फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया मीनू बेनीवाल के काफिले पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान गांव में पीएचसी सेंटर और कई गलियों के निर्माण तथा जोहड़ की सफाई सहित कई मांगों को पूरा करने की घोषणा की।
गांव हंजीरा में भव्य स्वागत किया। कैप्टन मीनू बैनीवाल ने सौगातों का पिटारा खोला। उन्होंने गाँव में गौशाला में टैंकर, गौशाला में छोटा हाथी, गौ शाला के लिए शेड, कैमरे, मैन गली का निर्माण, गांव में सोलर लाइट, 5 एकड़ में मोगा, गांव में मुख्य गली 2, गांव में स्वास्थ्य केंद्र, अमरसिंह बिरड़ा वाली गली, ढाणियों में 700 फुट गली, दादा जयमल वाली फिरनी, कृष्ण सिंवर ककी ढाणी के पास ट्रांसफ़र, खेल ग्राउंड की चारदीवारी।
गाँव गुसाइनवाला में कैप्टन मीनू बैनीवाल ने अपने निजी कोष से और सरकार के सहयोग से ये विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई रामपुरा माइनर को आगे बढाने पर काम जारी करवाया ,सिरसा से भादरा बस वाया गुसाइवाला चलाने की प्रक्रिया जारी करवाई !
नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए नहर को ऊपर से बंद करने के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई,सेमनाले को आगे बढाने की प्रक्रिया शुरू करवाई , गुसाइनवाला में तीन सड़क ,जमाल के लिए सड़क,नेठराना के लिए सड़क और जोड़ियां के लिए सड़क पास करवाई जिसकी लागत करीबन 10 करोड़ है , अब गांव में हर ढाणी हर घर तक लाइट लगेगी, वाटर वर्क्स के लिए मोगा लाइन का काम चालू करवाया ,अब नहर पर लिफ्ट की समस्या का समाधान होगा, गांव के स्कूल में बेस्ट क्वालिटी की लाइब्रेरी की सुविधा की व्यवस्था की ,गांव के मुख्य चौक पर स्मारक और कुर्सियां की व्यवस्था की जाएगी
गांव के अंदर की 2 गलियो के निर्माण करवाया जाएगा , 50 लाख रुपये गांव के विकास के लिए निजी कोष से दिए, बड़े खाल की टूट फुट का काम कल से शुरू होगा जिसके लिए 10 लाख कप्तान साहब ने दिए
सड़क ,जमाल के लिए सड़क,नेठराना के लिए सड़क और जोड़ियां के लिए सड़क पास करवाई जिसकी लागत करीबन 10 करोड़ है ,गांव के स्कूल में बेस्ट क्वालिटी की लाइब्रेरी की सुविधा की व्यवस्था की , गांव के मुख्य चौक पर स्मारक और कुर्सियां की व्यवस्था की जाएगी, गांव के अंदर की 2 गलियो के निर्माण करवाया जाएगा,. 50 लाख रुपये गांव के विकास के लिए निजी कोष से दिए !
बड़े खाल की टूट फुट का काम कल से शुरू होगा जिसके लिए 10 लाख कप्तान साहब ने दिए . स्कूल में संस्था के जरिये टीचर रखने के लिए 1 लाख रुपये की देने की घोषणा की। उनके साथ जमाल के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, रणवीर बैनीवाल, रायसिंह, जयवीर बैनीवाल, अनिल कासनियां, लीलू राम, बलराम कासनिया, साधु शरण, ओम प्रकाश, राममूर्ति सहारण, बंसी सेठ, रायसिंह, प्रीतम, राम सिंह कागदाना, सुनील कुमार राममूर्ति सतवीर सिंह बलराम सहारण गुसाईं आना के निवर्तमान सरपंच विनोद बिश्नोई, कान्हाराम मित्तल, राजरूप, वेद प्रकाश मोदी, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
/b>
0 टिप्पणियाँ