समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने जमाल पीएचसी में भेंट किया जरूरी मेडिकल सामान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने जमाल पीएचसी में भेंट किया जरूरी मेडिकल सामान


चोपटा। गांव तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने गांव जमाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल का सामान मुहैया करवाया। इस दौरान एक ट्रक में स्वास्थ्य केंद्र में सामान का भेजा गया।


इस दौरान पीएचसी जमाल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संकेत ने बताया कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से मरीजों के काम आने वाली कई प्रकार के मेडिकल सामान मुहैया करवाया गया है। उन्होंने सामान मुहैया करवाया उसके लिए आभार प्रकट किया। 
उन्होंने बताया कि पीएचसी में बेड, बेडशीट, पीलो, पिलो कवर, एग्जामिनेशन टेबल, इंस्ट्रूमेंट ट्रॉली, वेटिंग मशीन, बॉयलर, ऑटोक्लेव, फ़्यूमिनगेटर, ओटी लाइट, इंस्ट्रूमेंट ट्रे, एग्जामिनेशन लाइट, डिलीवरी इंस्ट्रूमेंट किट, ड्रेसिंग ड्रम, इंफेंट वार्मर, आई वी स्टैंड, स्ट्रैचर विथ मैटर्स, फेटल डोपलर, पेशेंट स्टूल, व्हील चेयर सहित कई प्रकार का मेडिकल सामान सौंपा।

इस मौके पर अनिल कासनिया ने बताया कि समाजसेवी मीनू बेनीवाल की तरफ से जमाल स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी सामान भेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सामान की जरूरत थी। अब ये सामान पहुंचने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।
इस मौके पर रणबीर बैनीवाल, जयवीर बैनीवाल, अनिल कासनियां, लीलू राम, बलराम कासनिया, साधु शरण, ओम प्रकाश, राममूर्ति सहारण, बंसी सेठ, रायसिंह, प्रीतम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ