चोपटा में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा 60 वालंटियरों की कार्यशाला आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा 60 वालंटियरों की कार्यशाला आयोजित



                                                                Chopta Plus  (नरेश बैनीवाल 9896737050  ) 
खंड शिक्षा अधिकारी नाथूसरी चोपटा कार्यालय में लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एलएलएफ) की ओर से नाथूसरी चोपटा खंड के 60 वालंटियरों का एक दिवसीय आमुखीकरण (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रबंधक जितेंद्र नेगी ने किया । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चमन लाल, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर हरीश शर्मा ने बताया कि वालंटियर शीतकालीन अवकाशों के दौरान सिखने में पिछड़ रहे बच्चों के साथ साथ गांव में छोटे-छोटे समूह बनाकर दिन में 90 मिनट कार्य करना है। जिसकी योजना नाथूसरी चोपटा खंड के खंड समन्वयकों ने वालंटियर के साथ मिलकर बनाई है। इस दौरान बच्चे चार आयामों मौखिक भाषा विकास डिकोर्डिंग, पठन व लेखन पर खेल खेल में अपनी समझ पैदा करनी है। उन्होंने वालंटियर से उनकी स्वयं की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सीखने सिखाने के कार्य की प्रशंसा की । इस मौके पर मंजू कुम्हारिया, राधा नहराणा, सुलोचना कागदाना, पूनम गिगोरानी, विकास, राकेश, सोनू माखोसरानी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ