हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव बनगांव में सोमवार देर शाम एक विधवा महिला ने अपनी तीन लड़कियों और एक बेटे को जहर दे दिया। इसके बाद महिला ने खुद भी सल्फास खा ली। इसकी वजह से महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। एक लड़के और लड़की की हालत गंभीर है। उन्हें फतेहाबाद से हिसार रैफर कर दिया गया। घटना के कारण जानने के लिए पुलिस छानबीन में लगी है ।
बताया गया है कि बनगांव में रहने वाली किरण नामक महिला के पति वकील की अगस्त के महीने में मौत हो गई थी। किरण ने सोमवार शाम को पहले अपनी तीन बेटियों निशु, नीत व आईना को जहर दिया। इसके बाद किरण ने अपने बेटे कशिश को जहर दिया और फिर खुद भी सल्फास खा लिया।
कुछ देर बाद जहर के प्रभाव से चारों बच्चे और किरण तड़पने लगी तो परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला। आनन-फानन में पांचों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने किरण और उसकी दो बेटियों नीशु व नीत को मृत घोषित कर दिया। कशिश और उसकी बहन आईना की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फतेहाबाद से हिसार रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर महिला के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। किरण इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इस बारे में तुरंत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है
0 टिप्पणियाँ