ईमानदारी अभी जिंदा है।। धिंगतानिया के एक व्यक्ति ने सड़क पर पड़े मिले 2 जोड़ी सोने के टोप्स, एक सोने की चेन और आधा किलो चांदी उसके असली मालिक को वापिस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय, पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ईमानदारी अभी जिंदा है।। धिंगतानिया के एक व्यक्ति ने सड़क पर पड़े मिले 2 जोड़ी सोने के टोप्स, एक सोने की चेन और आधा किलो चांदी उसके असली मालिक को वापिस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय, पढ़िए पूरी खबर...

 


चोपटा प्लस।  गांव धिंगतानिया (सिरसा) के एक व्यक्ति ने सड़क पर पड़े मिले 2 जोड़ी सोने के टोप्स, एक सोने की चेन और आधा आधा किलो चांदी उसके असली मालिक को वापिस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। धिंगतानिया निवासी जसवंत सहारण पुत्र बलदेव सहारण के इस सराहनीय कार्य की चारों तरफ चर्चा हो रही है।  जानकारी के अनुसार गांव जमाल के स्वर्णकार बने सिंह सोनी सिरसा से  आभूषण लेकर जमाल अपने गांव आ रहा था तो अचानक रास्ते में स्वर्ण के  गिर गए । घर आकर पता चला तो  आभूषण नहीं मिले । इस पर बने सिंह सोनी ने आस-पास के गांवों में सूचना की और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सामान गुम होने की सूचना दी। इसी दौरान जसवंत सहारण पुत्र बलदेव सहारण को धिंगतानियां के पास सड़क पर 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन और  चांदी मिली। सोशल मीडिया पर जब असली मालिक का पता चला तो उन्होंने फोन करके स्वर्णकार बने सिंह सोनी को बुलाया और उसका सामान उसे वापस लौटा कर ईमानदारी की एक मिसाल पेश की। जसवंत सहारण के इस ईमानदारी के चर्चे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं । बने सिंह सोनी  ने जसवंत सहारण का आभार प्रकट किया और ईमानदारी की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ