चोपटा थाना पुलिस की टीम ने पत्रकार यूनियन चोपटा की टीम को 2-0 से हराकर जीती ट्रॉफी, ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी मानक दीवान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा थाना पुलिस की टीम ने पत्रकार यूनियन चोपटा की टीम को 2-0 से हराकर जीती ट्रॉफी, ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी मानक दीवान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन



चोपटा। खंड के गांव मानक दीवान स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में ज्ञान ज्योति एकेडमी डिफेंस एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित चोपटा थाना पुलिस और चोपटा पत्रकार यूनियन के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस टीम ने 2-0 से प्रतियोगिता पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी के संचालक अजय बैनीवाल ने किया। इस मौके पर अजब बैनीवाल ने कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती।  प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। चोपटा थाना पुलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले मैच में पत्रकार यूनियन चोपटा की टीम ने  पहले खेलते हुए 10 ओवर में सात विकेट पर 51 रन बनाए। जिसमें सतबीर सहारण ने 7 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चोपटा पुलिस थाना टीम के कप्तान सत्यवान की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सातवें ओवर में जीत हासिल की। दूसरे मैच में चोपटा थाना पुलिस ने पहले खेलते हुए  10 ओवर में 157 रन का लक्ष्य रखा।  पत्रकार यूनियन चोपटा की टीम 10 ओवर में मात्र 87 रन ही बना सकी। दोनों मैचों में थाना प्रभारी सत्यवान, भीम भांभू, सुनिल पूनिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। चोपटा पत्रकार यूनियन की तरफ से सतबीर सहारण ने शानदार गेंदबाजी की। इस  खेल में सुनिल पूनिया , निशांत सिंह , राजकुमार ऑपरेटर, खुशीराम , भीम भांभू गुप्तचर विभाग,  पीएसआई मनीष, साहब राम, सुदेश पूनिया,सुभाष हुड्डा , संदीप कड़वासरा, नरेश कुमार सहित कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

फोटो। ज्ञान ज्योति डिफेंस  अकैडमी मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रन के लिए दौड़ लगाते थाना प्रभारी सत्यवान सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ