चोपटा के संस्थापक स्वामी हरीशचंद्र महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर भागवत कथा 11 दिसंबर से, संत सम्मेलन 17 को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा के संस्थापक स्वामी हरीशचंद्र महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर भागवत कथा 11 दिसंबर से, संत सम्मेलन 17 को

 -



चोपटा । चोपटा के संस्थापक स्वामी हरीशचंद्र महाराज की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शिव मंदिर धर्मशाला नाथूसरी चोपटा में 11 दिसंबर से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ संत पूर्ण दास महाराज करेंगे । यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा व समिति सदस्य पवन सुथार ने बताया कि हर वर्ष चोपटा के संस्थापक हरिश्चंद्र महाराज सूरदास की पुण्यतिथि पर संत समागम का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में इस बार 11 दिसंबर से भागवत कथा शुरू होगी व 17 दिसंबर तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी । श्री खेतरपाल नगर रावतसर से कथावाचक आचार्य रामनरेश अत्री भागवत कथा का गुणगान करेंगे । उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर शाम को संत सम्मेलन व सत्संग का आयोजन किया जाएगा । 18 दिसंबर को मंदिर में हवन करके भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा । 
फोटो । शिव मंदिर चोपटा में स्थापित स्वामी हरिश्चंद्र महाराज की प्रतिमा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ