चौपटा में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चौपटा में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन



चोपटा। खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिरसा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में शाखा प्रबंधक पीएनबी जमाल, रामपुरा ढिल्लों, डिंग मंडी, स्टेट बैंक नाथूसरी चौपटा के शाखा प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नेहराना व जोधका ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। क्रेडिट लिंकेज कैप में खंड नाथूसरी चौपटा के विभिन्न गांवों से 30 महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। कैंप में 7 महिला सहायता समूह को 42 लाख रुपए का सीसीएल लोन स्वीकृत किया गया तथा सात अन्य महिला स्वयं सहायता समूह को 9 लाख रुपए के सीसीएस लोन की राशि वितरित की गई। इस कैंप में भजनलाल खंड कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गरीब परिवार की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाता है । जिसके उपरांत स्वयं सहायता समूह को बैंक से सीसीएल लोन की राशि दिलवाई जाती है ताकि गरीब परिवार की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ