राजकीय महाविद्यालय भट्टू में प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धाए शुरू, पहले दिन भाषण प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम व सतबीर सहारण रहा द्वितीय

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजकीय महाविद्यालय भट्टू में प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धाए शुरू, पहले दिन भाषण प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम व सतबीर सहारण रहा द्वितीय


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा प्लस।। राजकीय महाविद्यालय भट्टू में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धाओं का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां में दो दिवसीय वार्षिक  प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धाओं का आगाज कार्यकारी प्राचार्य डॉ सुभाष सिहाग ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया प्रतिस्पर्धाओं के पहले दिन साहित्यिक विधाओं यथा भाषण कविता वाचन, पेंटिंग ,वीडियोग्राफी, पीपीटी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।दूसरे दिन 27 नवंबर को गीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित होंगे पेंटिंग में बी.ए.  द्वितीय वर्ष की छात्रा वंदना प्रथम स्थान पर, बीकॉम फाइनल का छात्र राकेश द्वितीय स्थान पर तथा .बी.ए फाइनल की छात्रा चंचल व बीएससी  प्रथम वर्ष की छात्रा रितु संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वीडियोग्राफी में.बी.ए द्वितीय वर्ष का छात्र शिव   प्रथम स्थान पर. बी.ए द्वितीय वर्ष का अनिल द्वितीय स्थान पर व बीए अंतिम वर्ष की छात्रा संतोष तृतीय स्थान पर रही।

 


फोटोग्राफी में बीए अंतिम वर्ष का छात्र संजय प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष का अजय द्वितीय स्थान पर व बीए प्रथम बीए द्वितीय वर्ष का शिव तृतीय स्थान पर रहा। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा रेखा प्रथम स्थान पर ,बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बबीता द्वितीय स्थान पर और बीए द्वितीय वर्ष का छात्र अंकित तथा बीकॉम प्रथम वर्ष प्रथम वर्ष की छात्रा उर्मिला संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

 



भाषण प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मनीषा प्रथम स्थान पर, बीए प्रथम वर्ष का छात्र सतबीर सहारण द्वितीय स्थान पर तथा . बी.ए वर्ष की छात्राएं काजल व कोमल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। कविता वाचन में .बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति प्रथम स्थान पर बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा द्वितीय स्थान पर, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कविता तृतीय स्थान पर रही।

 



कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार व उनकी टीम के नेतृत्व में हुआ ।मंच का सफल संचालन प्रोफ़ेसर दिल सुखराम ने किया ।इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र सेवदा, प्रोफेसर विक्रांत मोहन , प्रोफेसर विजय कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, अनिल ,हरीश कुमार, दर्शन सिंह ,मदनलाल,डॉक्टर कीर्ति चौधरी, मैडम ज्योति झाजड़ा ,दलीप पचार,डॉ सतीश भूखर उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल में  प्रोफेसर राजेश कुमार दर्शन सिंह व डॉ कीर्ति चौधरी ज्योति झाझड़ा शामिल थे। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का  सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय के कार्मिकों ने वाचन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ