नाथूसरी कलां में श्रीराम आटोमोबाइल की तरफ से मेकेनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, मैकेनिकों को बांटे हेलमेट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी कलां में श्रीराम आटोमोबाइल की तरफ से मेकेनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, मैकेनिकों को बांटे हेलमेट

  


       Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा । गांव नाथूसरी कलां स्थित श्रीराम आटोमोबाइल की तरफ से मेकेनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान यातायात नियमों की भी जानकारी दी गई। वहीं मेकेनिकों को हेलमेंट वितरित किए गये। इसी के साथ सभी मेकेनिकों को हीरो कंपनी द्वारा इस्तेमाल नई टेक्नोलाजी के बारे में




विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में आटोमोबाइल के संचालक संदीप कुमार मुडं ने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करे। यातायात नियमों का पालन
कर दुघर्टना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेंट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हीरो शोरूम पिछले 12 साल
पूरे होने पर बाइक खरीदने पर एक हजार रुपये व स्कूटर खरीदने पर दो हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर राजेंद्र जागड़ा, जयवीर जाटान,
विनोद खाती, भरत सिंह, सुरेंद्र देसवाली, भीम सिंह, राकेश कुमार, गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू कुमार, अनवर खान, इंद्र सिंह, कालुराम, कंवर सिंह, विनोद निम्मीवाल, विनोद सोनी, कृष्ण कुमार, हेतराम, बुधवीर, छोलुराम, सुनील कुमार, बलवान खान, सोमवीर सिंह, कर्ण सिंह, सुभाष, सुशील
कुमार, रामपाल, लुकराम व श्यामलाल मौजूद रहे।
फोटो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ