समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और किया समाधान, ग्रामीण चौकीदारों को वितरित की साइकिलें, टार्च और कोट।। माधोसिंघाना पीएचसी में भेंट किया जरूरी मेडिकल सामान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और किया समाधान, ग्रामीण चौकीदारों को वितरित की साइकिलें, टार्च और कोट।। माधोसिंघाना पीएचसी में भेंट किया जरूरी मेडिकल सामान

 



चोपटा। गांव तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने तऱकांवाली, माधोसिंघाना कर्मशाना व खारी सुरेरा में इत्यादि गांवों में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी व उनका समाधान किया। इस दौरान गांव तरकांवाली में चौपटा खंड के  ग्रामीण चौकीदारों को साइकिल, टार्च व कोट वितरित किए । गांव माधोसिंघाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल का समान मुहैया करवाया। इससे पहले भी माधोसिंघाना पीएचसी में सामान दिया गया । पीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष ने बताया कि मीनू बैनीवाल की तरफ से मरीजों के काम आने वाली कई प्रकार के मेडिकल सामान मुहैया करवाया गया है। इन्होंने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का पीएचसी पहुंचने पर स्वागत किया व जो सामान मुहैया करवाया उसके लिए आभार प्रकट किया।







उन्होंने बताया कि पीएचसी में बेडशीट, पीलो , पिलो कवर, ओटी ड्रेस, गाउन ओटी स्लीपर,  थर्मामीटर, फेस शिल्ड, शू कवर , कैप, ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाइप, फ्लो मीटर विद कंपलीट किट, ट्यूबिंग मास्क ऑटो, ट्यूबिंग मास्क न्यूबिलैजर, क्रैश कार्ट, डस्टबिन डस्टबिन संमाल,  पेडल डस्टबिन 4 कलर, सिलेंडर ट्रॉली,  ऑटोक्लेव, पेशेंट स्टूल, विजिटर चेयर सहित कई प्रकार का मेडिकल सामान सौंपा।





 

इसके अलावा खारी सुरेरां में खारी सुरेरा से खनानिया तक 6 कर्म की तारकोल सड़क निर्माण, मदनलाल सिहाग से खेत से कृष्ण कुमार के खेत तक पाइप लाइन, खारी सुरेरां से कर्मशाना तक सड़क का निर्माण होगा करीब 3 किलोमीटर लम्बाई, कृष्ण सरपँच व भागीरथ झोरड़ की ढाणियों के अलग से ट्रान्सफर, खारी सुरेरां नहर के पुल से के पास का रेलवे लाइन के अंडरपास तक करीब 1 किलोमीटर लंबाई,

कालूराम की ढाणी का ट्रांसफार्मर, साहब राम, सुरेंद्र, वेदप्रकाश, दलीप, महावीर,  धर्मपाल, संतलाल की ढाणी के ट्रांसफार्मर इत्यादि ग्रामीणों की मांगों को पूरा करवाने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ