रोल प्ले में शेरपुरा व फोक डांस में नाथूसरी कलां प्रथम ।। आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रोल प्ले में शेरपुरा व फोक डांस में नाथूसरी कलां प्रथम ।। आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित



चोपटा -- आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी कलां  में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई । राज्य  शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस सीइआरटी) गुरुग्राम के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग की डीआरयू विंग के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता संस्थान के विषय-विशेषज्ञ सुरेंद्र नूनियाँ ने की । रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,शेरपुरा ने पहला, राजकीय उच्च विद्यालय, मोडियाखेड़ा ने दूसरा तथा  आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी कलां   तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं फोक डांस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी कलां ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दड़बा कलां ने दूसरा तथा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा ढिल्लों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 



विजेताओं को पुरुस्कृत  किया गया तथा प्रमाण-पत्र भी दिए गए । पहले व दूसरे नंबर पर रही टीमें अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी । कृष्ण कुमार सिवाच, फ़क़ीरचंद व राधारानी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई । बीआरपी शंकर लाल शर्मा व सोनिया ने मंच संचालन किया । इस अवसर पर बीआरपी हनुमान कालेरा, विकास कालेरा, रामजीलाल, सुनील कुमार, कमल कुमार गुलाब सिंह आदि भी उपस्थित थे ।



 फोटो कैप्शन: विजेता टीम को पुरुस्कृत करते सुरेंद्र नूनियाँ, हनुमान कालेरा, कृष्ण सिवाच, फकीरचंदव राधारानी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ