रुपावास पैक्स पर डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने 4 घंटे तक किया रोष प्रदर्शन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रुपावास पैक्स पर डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने 4 घंटे तक किया रोष प्रदर्शन



चोपटा। डीएपी खाद की कमी को लेकर चोपटा क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बुधवार को गांव रुपावास स्थित दी रुपावास प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड, पैक्स पर डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने 4 घंटे तक रोष प्रदर्शन किया। फिर भी खाद नहीं मिली। किसानों का कहना है कि वीरवार को जिला उपायुक्त से मिलकर डीएपी खाद की आपूर्ति करवाने की मांग करेंगे। किसान जगदीश रुपावास, करणी सिंह, रोहतास, सुरजीत सिंह , रामस्वरूप सहारण, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, दलीप सिंह ने बताया कि रुपावास पैक्स के तहत 5 गांव आते हैं जिनमें रुपावास, रायपुर, निरबाण, बरासरी और जोड़कियां गांव के किसान पिछले कई दिनों से डीएपी खाद की कमी झेल रहे हैं । बुधवार को इन गांवों के सैकड़ों किसान डीएपी खाद के लिए रुपावास स्थित पैक्स पर पहुंचे तो वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी खाद नहीं पहुंची है। खाद नहीं मिलने पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात की तथा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तभी किसानों ने करीब 4 घंटे तक रोष प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद किसानों ने फैसला किया कि वीरवार को जिला उपायुक्त से मिलकर खाद की आपूर्ति करवाने की मांग करेंगे।



फोटो। रुपावास स्थित पैक्स पर डीएपी खाद न मिलने पर रोष प्रदर्शन करते हुए किसान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ