राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 के लिए 19 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 के लिए 19 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

 


सिरसा, 17 नवंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित गए हैं। इच्छुक आवेदक 19 नवम्बर 2021 तक माईजीओवी पोट्रल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


जिला खेल एवं युवा कार्यकम विभाग के बॉक्सिंग प्रशिक्षक राम निवास ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उन युवा / युवतियों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को दिया जाता है जो राष्ट्र विकास तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हैं। इसकी गतिविधियों का क्षेत्र युवा विकास के कार्य जैसे स्वास्थ्य, खोज एवं अनुसंधान संस्कृति, मानव अधिकारों के बारे अवगत करना, कला व साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक दवाईया एक्टिव सिटीजनशिप, सामुदायिक सेवा, खेल तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता व उत्तम अध्ययन आदि गतिविधियां शामिल है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए 19 नवंबर 2021 तक मांगे गए है। इच्छुक आवेदक https://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020 के माध्यम से अपने आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
सिरसा, 17 नवंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे ंदाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक आवेदक  विभाग की वैबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनडॉटएनआईसीडॉटइन पर 21 नवंबर तक किए जा सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को पांचवे राउंड की सीट पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगी तथा 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के डॉक्यूमेंटी की फिजिकल वैरीफिकेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचवी काउंसलिंग में किसी प्रकार का आरक्षण लागु नहीं होगा, दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। संस्थान में 24 ट्रेड में 40 यूनिट के अंदर 876 दाखिला सीट है। अभी तक संस्थान में 520 दाखिले हो चुके हैं, 147 सीट रिक्त है तथा 209 की वैरीफिकेशन अभी बाकी है। उन्होंने दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों से आह्वड्ढान किया कि वे निधारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ