जोगीवाला में श्री राम दरबार व श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्तियों को करवाया जलाधिवास व अन्नधिवास

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जोगीवाला में श्री राम दरबार व श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्तियों को करवाया जलाधिवास व अन्नधिवास

 



चोपटा । खंड के गांव जोगीवाला स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में मूर्तियों का जलाधिवास व अन्नधिवास करवाया गया । मंदिर में श्री राम दरबार व श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 20 अक्टूबर की जाएगी । गौ सेवक पंडित रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग में मंदिर में 20 अक्टूबर को हवन यज्ञ करके मूर्ति स्थापित की जाएगी व भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा । 19 अक्टूबर को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा । रविवार को सीसवाल से आचार्य सुभाष शास्त्री के सानिध्य में गोपाल शास्त्री, नरेंद्र साहवा, गौ सेवक पंडित रामतीर्थ शर्मा, खूबराम स्वामी व बलराम शास्त्री ने मूर्तियों को जलाधिवास व अन्नधिवास करवाया । इस मौके पर अनिल सिंगला, हनुमान, सत्यवान बैनीवाल, सुरेंद्र बैनीवाल, रमेश धेतरवाल सहित ग्रामीण  मौजूद रहे । 




मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शनिवार को गौरी गणेश भगवान का पूजन किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग में मंदिर में 20 अक्टूबर को हवन यज्ञ करके मूर्ति स्थापित की जाएगी व भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा । 19 अक्टूबर को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा । शनिवार को आयोजित गणेश पूजन में सीसवाल से आचार्य सुभाष शास्त्री के सानिध्य में गोपाल शास्त्री, नरेंद्र साहवा, गौ सेवक पंडित रामतीर्थ शर्मा व बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया । गणेश पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । 

फोटो । जोगीवाला मंदिर में मूर्तियों को जलाधिवास व अन्नधिवास करवाते हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ