ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो ने एक बार फिर उतारा अभय सिंह चौटाला को, नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में आयोजित सम्मेलन में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जनता की पुरजोर मांग पर की अभय के नाम की घोषणा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो ने एक बार फिर उतारा अभय सिंह चौटाला को, नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में आयोजित सम्मेलन में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जनता की पुरजोर मांग पर की अभय के नाम की घोषणा

 


चोपटा । इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नाथुसरी चोपटा अनाज मंडी में आयोजित के सम्मेलन में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने जनता की आवाज पर अभय सिंह के नाम की घोषणा की। इनेलो ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी दंगल में ताल ठोक दी है। रविवार दोपहर बाद नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में आयोजित सम्मेलन में ओम प्रकाश चौटाला ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। और लोगों की बार-बार एक ही मांग की अभय चौटाला को प्रत्याशी बनाया जाए इसको देखते हुए इनेलो सुप्रीमो ने भी अभय सिंह चौटाला के नाम पर सहमति जताई।  इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने सबसे पहले चिर परिचित अंदाज में लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा चुनाव में किस को उम्मीदवार घोषित किया जाए इस बारे में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श शुरू किया। 





चौटाला ने बार-बार लोगों से इनेलो की तरफ से उम्मीदवार बनाने की बात पूछी तो सभी ने एक स्वर में अभय सिंह चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए आग्रह किया । इस पर चौटाला ने जनता के आग्रह पर अभय सिंह के नाम पर सहमति दे दी ।  टिकट की घोषणा होने के बाद अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कहा कि आपने जो फैसला करके मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं और अब गांव-गांव में जाकर लोगों को यह बात बतानी है कि जो तीनों कृषि काले कानून बनाए गए थे उनका ड्राफ्ट कांग्रेस पार्टी ने तैयार किया था और बीजेपी ने लागू कर दिया है यह दोनों ही पार्टियां किसान विरोधी हैं यह बात लोगों को समझानी हैं। इस मौके पर नफे सिंह राठी, सुनैना चौटाला, रणधीर जोधकां, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला, सुभाष हंजीरा, महेंद्र बाना, हरपाल कासनियां, अर्जुन पूनिया, राममूर्ति, भागी राम सहित हजारों लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ