जोगीवाला के हनुमान मंदिर में भगवान गणेश, श्री राम दरबार व संकट मोचन हनुमान की मूर्तियां की स्थापित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जोगीवाला के हनुमान मंदिर में भगवान गणेश, श्री राम दरबार व संकट मोचन हनुमान की मूर्तियां की स्थापित

 


- मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 
-जागरण में निकाली गई झांकियों ने श्रद्धालुओं को किया भावविभोर 
चोपटा । जोगीवाला के हनुमान मंदिर में भगवान गणेश, श्री राम दरबार व संकट मोचन हनुमान की मूर्तियां स्थापित की गई । शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में मंगलवार रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया । बुधवार को मंदिर में हवन यज्ञ करके मूर्तियां स्थापित की गई । यह जानकारी देते हुए गौ सेवा पंडित रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बुधवार को जोगीवाला के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन करके भगवान गणेश, श्री राम दरबार व संकट मोचन हनुमान की मूर्तियां स्थापित की गई । मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में मंगलवार रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया । जिसमें विशाल जागरण पार्टी फतेहाबाद के गायक कलाकारों द्वारा भगवान गणेश, श्री राम व बजरंगबली की महिमा का गुणगान किया गया । जागरण में राजू झांकी एंड पार्टी डबवाली द्वारा सुंदर झांकियां निकाली गई । इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । जागरण में निकाली गई झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया । 



गायक कलाकार द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे । बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में पहले हवन यज्ञ किया गया उसके बाद मूर्ति स्थापित करके भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया गया । उन्होंने बताया कि इससे पहले मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में आयोजित पांच दिवसीय मंत्रोच्चारण कार्यक्रम के दौरान सीसवाल से आचार्य सुभाष शास्त्री के सानिध्य में गोपाल शास्त्री, नरेंद्र साहवा, गौ सेवक पंडित रामतीर्थ शर्मा, खूबराम स्वामी व बलराम शास्त्री ने मूर्तियों का जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास व घृताधिवास करवाया । जिसके बाद गांव में नगर परिक्रमा व भव्य झांकियां निकाली गई । बुधवार को मंदिर में आयोजित मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस मौके पर अनिल सिंगला, हनुमान, रविंद्र, सत्यवान, रमेश सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे । 



फोटो । मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए ग्रामीण । 
जागरण के दौरान झांकियां निकालते हुए कलाकार । 
गांव में नगर परिक्रमा निकालते हुए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ