तरकांवाली में समाज सेवी मीनू बैनीवाल का जोरदार स्वागत, श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा ने श्रीराम दरबार की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

तरकांवाली में समाज सेवी मीनू बैनीवाल का जोरदार स्वागत, श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा ने श्रीराम दरबार की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित,

 


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा। गांव तरकांवाली के समाज सेवी मीनू बैनीवाल का  श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा तरकांवाली में जोरदार स्वागत किया गया। श्री बालाजी सेवा समिति सदस्यों द्वारा श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सुभाष बैनीवाल ने बताया कि पिछले दिनों फतेहपुर दो जाटी धाम स्थित पैतालिसा धर्मशाला के विकास व इसमें निर्माण कार्य करने के लिए  गांव तरकावाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल व समस्त ग्राम वासियों ने श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा को 51 लाख रुपए की राशि प्रदान की थी । इस सिलसिले में शनिवार को गांव तरकावाली में मीनू बैनीवाल का नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के निवर्तमान चेयरमैन विरेंद्र सहू, सेवानिवृत्त प्राचार्य पालाराम कासनियां, अनिल कासनियां, सुरेश शर्मा, नंदलाल बैनीवाल जमाल, राधे बैनीवाल, सोहनलाल नंबरदार, लीलू राम बैनीवाल, रामस्वरूप कासनियां, हनुमान कासनिया, बलराम कासनियां, राजू डूडी, कृष्ण सिहाग, सुभाष बैनीवाल, रायसिंह बांदर, हरि सिंह सहारण, सुरेंद्र शर्मा जयनारायण, बंशी सेठ सहित अनेक गणमान्य लोगों व श्री बालाजी सेवा समिति सदस्यो ने  बैनीवाल परिवार व समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी  मीनू बैनीवाल को श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।  समिति के प्रवक्ता ने बताया कि बालाजी सेवा समिति शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन करके इस धर्मशाला में निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करेगी।




फोटो। गांव तरकांवाली में समाजसेवी मीनू बैनीवाल को सम्मानित करते हुए श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा के सदस्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ