चोपटा । एसएस अध्यापक विजय शर्मा 17 वर्ष अध्यापन कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए । सेवानिवृत्ति पर अध्यापकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सेवानिवृत्त अध्यापक विजय शर्मा को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय शक्कर मंदोरी में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नाथूसरी चौपटा जसपाल सिंह ने शिरकत की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसएस अध्यापक विजय शर्मा का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। यह जानकारी देते हुए अध्यापक अजय नेहरा ने बताया कि शाहपुरिया स्कूल के स्टाफ सदस्यों व आसपास के स्कूलों अध्यापकों, संबंधियों व रिश्तेदारों ने विदाई समारोह में पहुंचकर अध्यापक विजय शर्मा को सम्मानित किया।
इनके कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए अध्यापक अजय नेहरा ने बताया कि विजय शर्मा ने सबसे पहले 14 दिसंबर 2004 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया से अपनी अध्यापन सेवा शुरू की ।इसके बाद 8 सितंबर 2017 तक उन्होंने यहां पर अपनी सेवाएं दी । 8 सितंबर 2017 को इनका तबादला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कागदाना में हो गया जहां लगभग 2 वर्ष सेवा करने के बाद 6 सितंबर 2019 तक अध्यापन कार्य किया। इसके बाद 6 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2021 तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय शक्कर मंदोरी में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापक दलीप सिंह की देखरेख में स्टाफ सदस्यों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शाहपुरिया स्कूल के स्टाफ ने भी उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया । स्कूल स्टाफ सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलवंत सिंह डीपी, सुरेश पूनिया, कृष्ण जांगड़ा, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, दिलीप गोदारा, विनोद कुमार, ओमप्रकाश, पवन शर्मा ने सम्मान समारोह में भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ