कुम्हारिया के ग्रामीणों ने नशा रोकने के लिए बैठक में लिया फैसला, ग्रामीणों की कमेटी घर-घर जाकर बताएगी नशे के दुष्प्रभाव

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुम्हारिया के ग्रामीणों ने नशा रोकने के लिए बैठक में लिया फैसला, ग्रामीणों की कमेटी घर-घर जाकर बताएगी नशे के दुष्प्रभाव

 


नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी : थाना प्रभारी सत्यवान सिंह

चोपटा। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस द्वारा चोपटा क्षेत्र के गांवों में चलाए जा रहे नशा रोको अभियान के तहत गांव कुम्हारिया में ग्राम पंचायत, युवा क्लब तथा ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। एसआर इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारिया के बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो भारत देश..., नशे के जो है आदी होगी उनकी बर्बादी...,  के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित  बैठक के दौरान ग्रामीणों ने फैसला किया कि ग्रामीणों की एक कमेटी बनाकर नशा करने वालों युवाओं के घर घर जाकर नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। जो नशा छोड़ना चाहता है उसकी मदद की जाएगी।   सीताराम डारा, युवा क्लब प्रधान महेंद्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस के साथ ग्रामीणों की बैठक में ग्रामीणों ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए गांव में घर घर जाकर नशे के दुष्प्रभाव बताने का एक अभियान चलाने का  फैसला किया है व एक कमेटी बनाकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा।  तथा जो नशे को छोड़ना चाहता है, ग्रामीण उसकी नशा छुड़वाने में मदद करेंगे। इसके अलावा यह फैसला लिया गया कि नशा बेचने वालों की कोई मदद नहीं की जाएगी। 



इस मौके पर थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। तथा गांव  में नशे को जड़ से खत्म करने के  लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है। ग्रामीण नशा तस्करों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें। इसके अलावा नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें। इस मौके पर अमर सिंह , कृष्ण कुमार, भाल सिंह,सुनिल बैनीवाल, संजना देवी, राम कुमार, कृष्ण बैनीवाल, हरि सिंह, रामजी लाल न्योल, महेंद्र सिंह,  सुरेंद्र शर्मा, दीपक, कृष्ण सुंडा, रामनिवास, पाला राम मौजूद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ