जमाल में आयोजित किसानी ट्रैक्टर ट्राली बेक प्रतियोगिता संपन्न, जानिए कौन बना विजेता...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जमाल में आयोजित किसानी ट्रैक्टर ट्राली बेक प्रतियोगिता संपन्न, जानिए कौन बना विजेता...

 


 
चोपटा। खंड के गांव जमाल में आयोजित किसानी ट्रैक्टर ट्राली बेक प्रतियोगिता में किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली बेक चलाकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हरवीर मल्ला पंजाब प्रथम, विनोद नेठराना राजस्थान द्वीतिय व हरविंद्र संगरूर पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को आयोजक समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी द्वारा क्रमश 7100, 5100 व 3100 रुपए व ट्राफी  देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक जगत परदेसी ने बताया कि  जमाल के राजीव गांधी खेल  स्टेडियम में आयोजित पहली किसानी ट्रैक्टर ट्राली बेक महा मुकाबले का शुभारंभ समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने रिबन काट कर किया। इसमें 110 किसानों ने अपने ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर ट्राली बेक चलाकर शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह की  अनोखी प्रतियोगिता में पैंतालिसि क्षेत्र के गांवों के अलावा हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के किसानों ने भाग लिया। 





प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया
 जिसमें दीपू जोधकां प्रथम, महिपाल गुड़िया खेड़ा दूसरे व अजय रंधावा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने कहा कि युवा किसानों को नशे से दूर रहकर  पढ़ाई के साथ-साथ कृषि की ओर ध्यान देना चाहिए। आधुनिक तकनीक और यंत्रों के द्वारा खेती करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में नशे जैसी बुराई से बच कर रहना होगा। इस प्रकार  की प्रतियोगिताओं से किसानों का मनोबल बढ़ता है, सरकार को भी किसानों की प्रतियोगिताएं करवाने चाहिए। प्रतियोगिता में 110 किसानों ने अपने जौहर दिखाए तथा उनमें से  हरवीर मल्ला पंजाब प्रथम,
 विनोद नेठराना राजस्थान द्वीतिय व हरविंद्र संगरूर पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को आयोजक समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी द्वारा क्रमश 7100, 5100 व 3100 रुपए व ट्राफी  देकर सम्मानित किया।




  प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  हरियाणा के गायक कलाकारों में सुभाष फौजी, प्रह्लाद फागणा, बबली वर्मा , रवि राजपूत , दिलावर सागर व सैंडी ने गीत गाए।कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेंद्र ढूकड़ा, संदीप कुमार व सतवीर सहारण ने किया। तथा आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन किया। पंजाब से आए गुरसेवक बराड़ व डेनी बांगड़वा किसानों ने ट्रैक्टर से स्टंट दिखाए। इस मौके पर राजेंद्र ढूकड़ा, अजय बैनीवाल, सुनील भारी, दीपू सेठ, डूंगर राम डूडी, कृष्ण सहारण, अजय कुमार ज्यानी, रोहतास बैनीवाल, दीपू, सुभाष  सहित कई मौजूद रहे ।
फोटो। जमाल में आयोजित ट्रैक्टर ट्राली बेक प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते हुए समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ