चोपटा। गांव गिगोरानी स्थित भजन पुरी महाराज की समाधि पर भादवा सुदी चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर प्रसाद चढ़ाया व मन्नते मांगी। गोभक्त पंडित रामतीर्थ शर्मा के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बलराम शास्त्री ने भजनों द्वारा भजन पुरी महाराज की महिमा का गुणगान किया। गांव गिगोरानी स्थित भजन पुरी महाराज के मंदिर परिसर में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंदिर परिसर में पंडित राम तीर्थ शर्मा के सानिध्य में आयोजित हवन यज्ञ में समाजसेवी मांगे राम सहू, संदीप बैनीवाल, बंसी शर्मा, प्रताप सेठ सहित कई ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुतियां डाली। इस मौके पर बलराम शास्त्री ने भजनों द्वारा व कथा के माध्यम से भजन पुरी महाराज की महिमा का गुणगान कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने भजन पुरी महाराज महाराज की प्रतिमा के समक्ष प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी।
फोटो।
0 टिप्पणियाँ