पीएचसी सर्कल कागदाना के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों को किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पीएचसी सर्कल कागदाना के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा वर्करों को किया सम्मानित

 


सीएचसी चोपटा में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए
चोपटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कागदाना सर्कल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  त्रिनेत्रा फाउंडेशन कागदाना को भी करोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सीएचसी नाथूसरी चौपटा में आयोजित सम्मान समारोह में एसएमओ नवनीत सिंह और चिकित्सा अधिकारी अनिल पूनियां ने  डॉक्टर दीपक, डॉ रेनू , एएनएम मंजू, सिंगारी शारदा , एमपीएचडब्ल्यू मनोज शर्मा , जयप्रकाश, आशा वर्कर प्रमिला बैनीवाल, शकुंतला, किरण, सुमन, कांता, विद्या, मंजू सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नाथूसरी चौपटा के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी ने प्रशंसा का प्रमाण पत्र देकर त्रिनेत्रा फाउंडेशन, कागदाना को सम्मानित किया गया। संस्था को यह प्रमाण पत्र कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों  के  साथ  मिलकर  किए गए उसके अतुल्य सहयोग के लिए दिया गया । संस्था की ओर से यह प्रमाण पत्र संस्था के अध्यक्ष रामसिंह सुथार ने प्राप्त किया  l 


इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी संस्था स्वास्थ्य विभाग की आभारी है l
फोटो।  कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ