पांच दिवसीय शिविर में ट्रेनर सुपरवाइजर सिखा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पढ़ाने के गुर
चोपटा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्ले स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के लिए नाथूसरी चौपटा खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ सीडीपीओ निर्मल वर्मा ने किया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अनु देवी व सुशीला कंबोज ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्ले स्कूलों में जल्दी पढ़ाई शुरू करवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तब्दील करने का कार्य शुरू किया जा चुका है । जिसके तहत नाथूसरी चौपटा खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी कलां में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है । जिसमें खंड की 141 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । जिसके तहत चार ग्रुप बनाए गए हैं । जिनमें पहले से ट्रेनिंग ली हुई सुपरवाइजर छिंद्रपाल कौर, हरजीत कौर, सुमन, सुष्मिता, अंबिका, अनु देवी, सुशीला कंबोज, गायत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों को पढ़ाने की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जानकारी देना, बाल मनोविज्ञान, सर्वांगीण विकास, प्रस्तुतीकरण, आदर्श आंगनवाड़ी, चार्ट मेकिंग गतिविधियां इत्यादि सिखाई गई। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।
0 टिप्पणियाँ