जमाल (चोपटा) क्षेत्र से एंटी नारकोटिक सेल ने लाखों रुपए की एक किलो 60 ग्राम अफीम सहित स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को किया काबू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जमाल (चोपटा) क्षेत्र से एंटी नारकोटिक सेल ने लाखों रुपए की एक किलो 60 ग्राम अफीम सहित स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को किया काबू

 


सिरसा, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान जमाल क्षेत्र से स्कूटी सवार दो व्यक्तियों से लाखों रुपए की एक किलो 60 ग्राम अफीम सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
एंटी नारकोटिक्स सेल जिला प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान जमाल से बरुवाली रोड़ पर जा रहे थे तो श्मशान घाट जमाल के पास पहुंचे तो सामने से एक स्कूटी आती दिखाई दी जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुडऩे लगा तो दोनों युवकों को शक के बिनाह पर काबू कर राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से एक किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए युवकों की पहचान राजेंद्र कुमार निवासी बरुवाली जिला हनुमानगढ़ व राजा राम निवासी थालड़का जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ