गांव तरकांवाली के समाज सेवी मीनू बैनीवाल व ग्रामीणों ने श्री बालाजी सेवा समिति को दो जांटी धाम स्थित पैतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 51 लाख रुपए किए भेंट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव तरकांवाली के समाज सेवी मीनू बैनीवाल व ग्रामीणों ने श्री बालाजी सेवा समिति को दो जांटी धाम स्थित पैतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 51 लाख रुपए किए भेंट

 


चोपटा।  श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा फतेहपुर दो जाटी धाम स्थित पैतालिसा धर्मशाला के विकास व इसमें निर्माण कार्य करने के लिए  गांव तरकावाली के समाजसेवी कैप्टन मीनू बैनीवाल व समस्त ग्राम वासियों ने श्री बालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा को 51 लाख रुपए की राशि प्रदान की । इस सिलसिले में गांव तरकावाली से मीनू बैनीवाल का प्रतिनिधिमंडल जिसमें लीलू राम बैनीवाल वॉलीबॉल खिलाड़ी, रणवीर बैनीवाल, ओमप्रकाश प्रधान, बंसीलाल सेठ, जय वीर बैनीवाल जमाल, रायसिंह बादर सहित अनेक गणमान्य लोग फतेहपुर पैतालिसा धर्मशाला में पहुंच कर श्री बालाजी सेवा समिति सदस्यों को राशि प्रदान की ।  श्री बालाजी सेवा समिति को 51 लाख रुपए की राशि प्रदान  करने पर समिति के अध्यक्ष सुभाष बैनीवाल, समिति के कोषाध्यक्ष राधा कृष्ण बैनीवाल, समिति सदस्य पूर्व प्राचार्य पाला राम कासनियां, नंबरदार सोहन लाल श्योराण, प्रमोद भडिया , सुरेंद्र शर्मा , सेठ बनवारी लाल गोयल ,रामस्वरूप कासनियां समिति के सभी पदाधिकारियों व सभी सदस्यों  ने बैनीवाल परिवार व समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति इस सम्मानित  परिवार व ग्राम वासियों का  हमेशा ऋणी रहेगा 



जो इस  धर्मशाला के  विकास के लिए अथक कदम उठाने का कार्य किया है। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि बालाजी सेवा समिति शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन करके इस धर्मशाला में निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करेगी।
फोटो।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ