सिरसा जिला में इन 31 स्थानों पर किया जाएगा बंद : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से की बातचीत, भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया आह्वïान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिला में इन 31 स्थानों पर किया जाएगा बंद : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से की बातचीत, भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया आह्वïान

 


सिरसा, 26 सितंबर। उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने किसान संगठनों द्वारा 27 सितंबर को किए गए भारत बंद के आह्वïान के मद्देनजर उपायुक्त कैंप कार्यालय में रविवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक में भुपेंद्र सिंह वैदवाला, प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, प्रधान लखविंद्र सिंह औलख, सचिव गुरमीत ढिल्लो, खुशदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गौरव कंबोज, राम कृष्ण सहित अन्य मौजूद थे।

किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर किया जाएगा बंद :
उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वïान किया 27 सितंबर को भारत बंद के मद्देनजर अनावश्यक यात्रा न करें। किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद का आह्वïान किया गया है। इसके लिए जहां तक संभव हो इन मार्गों यात्रा न करें और संयम बरतते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद करने का आह्वïान किया गया है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9 पर खुईया मलकाना टोल प्लाजा, भावदीन टोल प्लाजा, भठिण्डा चौक डबवाली, गांव पंजुआना राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9, गांव औढा बस अडडा, डिंग मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गांव अबूबशहर मे नहरपुल के पास, गांव चौटाला बस अड्डा, गांव ओटू हैड सिरसा से रानिया रोड़, पंचमुखी चौक ऐलनाबाद के पास ऐलनाबाद से सिरसा रोड पर, ऐलनाबाद में उद्यम सिहं चौक जीवननगर व टिब्बी रोड पर ऐलनाबाद पर, ऐलनाबाद मे अंबेडकर चौक ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में ममेरा चौक सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में तलवाड़ा रोड़ टी प्वाईट जीवननगर रोड़ पर, जीवन नगर चौक डबवाली रोड़, गांव ढुढियावाली बस अड्डा डबवाली रोड़, नकौड़ा बस जीवननगर रानियां रोड़, शहर रानिया मे मैहता पेट्रोल पंप के सामने, गंाव मंगाला मे ऐलनाबाद सिरसा रोड़ पर, गांव मल्लेकां अनाज मंडी के पास (ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर), गांव पनिहारी सिरसा से सरदूलगढ रोड़ पर, गांव गोरीवाला में अंबेडकर चौक पर (डबवाली से ऐलनाबाद), शहर सिरसा में भगत सिह स्टेडियम बरनाला रोड़, नाथूसरी चौपटा में चौ. देवीलाल चौक पर (सिरसा से भादरा रोड़), गांव जमाल सिरसा से नोहर रोड़, गांव कागदाना बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव नेजिया बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव रोड़ी पुलिस नाका सरदूलेवाला रोड़ पर, कालांवाली मे ओढ़ा कैचिया कालावाली लोकल रोड़, गांव खारिया में बस अड्डा पर सिरसा से खारिया लोकल रोड़, गांव डिंग मंडी मे अनाज मंडी मे डिंग रोड़ से डिंग मंडी लोकल रोड़ पर बंद करने का आह्वïान किया गया है

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कानून एवं शांति व्यवस्था भंग न हो। उन्होंने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत बंद के दौरान जो लोग अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं या बंद में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें किसी भी प्रकार से बाध्य न किया जाए। साथ ही आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थी या विवाह समारोह के लिए जाने वाले को न रोका जाए, इसके लिए भी किसान संगठन पूरी तरह से सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि बंद के दौरान पुलिस सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे। उन्होंने किसान संगठन से आह्वïान किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों, यूनियन प्रतिनिधियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जाहिर करेंगे और बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं एंबुलेंस या अन्य किसी चिकित्सा सहायता के लिए पीडि़त मरीज, परीक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों को नाकों पर रोका नहीं जाएगा तथा संगठनों द्वारा बंद को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ