गांव रंधावा में शहीद राजेंद्र सिंह के 17 वे शहादत दिवस पर ग्रामीणों ने किया नमन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव रंधावा में शहीद राजेंद्र सिंह के 17 वे शहादत दिवस पर ग्रामीणों ने किया नमन

 


 
चोपटा |  गांव रंधावा में  शहीद राजेंद्र सिंह के 17 वे शहादत दिवस पर ग्रामीणों, शहीद राजेंदर युवा क्लब के सदस्यों व स्कूली छात्र छात्राओं ने स्मारक स्थल पर शहीद राजेंदर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया | ग्रामीणों को इस बात का मलाल है कि शहीद के शहीदी दिवस को सरकार व प्रसाशन हर बार भूल जाता है | युवा क्लब सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नाथूसरी चौपटा एसएमओ डॉक्टर नवनीत सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत की बदौलत से ही आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे है | इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया |





निफा हरियाणा महासचिव दलबीर सिंह ने अपने संबोधन में शहीद राजेंद्र सिंह के जीवन विषय पर प्रकाश डाला और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले महान सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए |  ग्रामीणों ने  बताया की गाँव रंधावा के जाबांज सिपाही राजेंदर सिंह 3 सितम्बर 2005 को रायपुर छत्तीसगढ़ में शहीद हो गया | शहीदी दिवस पर हर वर्ष ग्रामीणों द्वारा शहीद को नमन किया जाता है | 

पूर्व एसआई  कुंभाराम ने कहा कि राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है | भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूत को हमेशा याद रखा जाएगा | इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंधावा के बच्चों ने राष्ट्रीय गान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की | प्रवक्ता रविंद्र चौहान, मैडम प्रवक्ता सुमेस्ता,  राज सिंह डीपीई, शहीद राजेंद्र सिंह क्लब के प्रधान सोनू, मदन फौजी, हनुमान, पीएचसी रंधावा से अनिल कुमार फार्मासिस्ट, सुरेंद्र कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ