ॐ श्रीगणेशाय नम:
🙏शुभप्रभातम् जी🙏 जय बजरंग बली
*🇮🇳शक सम्वत-* 1943
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2078
*🇮🇳मास-* भाद्रपद
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* अमावस्या-06:23 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा- 28:39 तक
*🌠नक्षत्र-* पूर्वाफाल्गुनी-15:05 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तराफाल्गुनी
*💫करण-* नाग-06:23 तक
*💫पश्चात्-* किन्स्तुघ्ना
*✨योग-* साध्य-26:19 तक
*✨पश्चात्-* शुभ
*🌅सूर्योदय-* 06:01
*🌄सूर्यास्त-* 18:36
*🌙चन्द्रोदय-* 06:02
*🌛चन्द्रराशि-* सिंह-22:50 तक
*🌛पश्चात्-* कन्या
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:53 से 12:44
*🤖राहुकाल-* 15:27 से 17:02
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
विशेष
आज मंगलवार को भाद्रपद बदी अमावस्या 06:23 तक पश्चात् प्रतिपदा 28:39 तक , प्रतिपदा तिथि का क्षय , स्नान - दानादि की भौमवती देवकार्य अमावस्या , लोहार्गल स्नान , पोला (वृषभोत्सव ) , श्री शक्ति पूजा , नक्त व्रत का अन्तिम दिन , मौन व्रतारम्भ ( जैन ) , इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें , राणी सती मेला झूंझुनू (राज. ) , गुरु ग्रन्थ साहिब प्रकाश दिवस (प्राचीनमतानुसार ) , वीर नीरजा भनोट जयन्ती (अशोक चक्र विजेता), बैंक ऑफ इंडिया स्थापना दिवस , ब्राजील राष्ट्रीय दिवस व विश्व माफी दिवस (14 सितंबर आदि का भी वर्णन)।_*
कल बुधवार को भाद्रपद सुदी द्वितीया 26:35 तक पश्चात् तृतीया शुरु , भाद्रपद शुक्लपक्ष प्रारम्भ , प्रतिपदा तिथि का क्षय , चन्द्रदर्शन शुभ , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 15:56 से सूर्योदय तक , गुरु श्री अर्जुन देव गुरयाई (प्राचीनमतानुसार ) , बाबा रामदेवरा / रामापीर जयन्ती , बाबा रामदेवरा / रामापीर मेला प्रारम्भ (जैसलमेर , भाद्रपद शुक्ल द्वितीया ) , स्वामी शिवानंद सरस्वती जी जयन्ती , विश्व साक्षरता दिवस व विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस ( World Physical Therapy Day )।_*
आज की वाणी
*पापेनापिहितं पापं*
*पापमेवानुवर्तते।*
*धर्मेणापिहितो धर्मो*
*धर्ममेवानुवर्तते ।*
*धार्मिकेण कृतो धर्मो*
*धर्ममेवानुवर्तते।।*
★महाभारतम् शान्तिपर्व १९३-२८
*अर्थात्👉*
_पापी मनुष्य का पाप के द्वारा छिपाया हुआ पाप पुनः उसे पाप में ही लगाता है और धर्मात्मा का धर्मतः गुप्त रक्खा हुआ धर्म उसे पुनः धर्म में ही प्रवृत्त करता है ।_
*7 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅गुरु ग्रन्थ साहिब प्रकाश दिवस (प्राचीनमतानुसार )
🔅 वीर नीरजा भनोट जयन्ती (अशोक चक्र विजेता)।
🔅 बैंक ऑफ इंडिया स्थापना दिवस ।
🔅 ब्राजील राष्ट्रीय दिवस ।
🔅 विश्व माफी दिवस (14 सितंबर आदि का भी वर्णन)।
🔅 नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का द्वितीय अंतरराष्ट्रीय दिवस ( 2nd International Day of Clean Air for blue skies)।
*कृपया ध्यान दें *
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*
🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
0 टिप्पणियाँ