Job News। हरियाणा में 564 एंबुलेंस ड्राइवरों के लिए निकाली भर्ती, आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगाए जाएंगे ड्राइवर, जानिए पूरी जानकारी...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Job News। हरियाणा में 564 एंबुलेंस ड्राइवरों के लिए निकाली भर्ती, आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगाए जाएंगे ड्राइवर, जानिए पूरी जानकारी...

 हरियाणा में निकाली चालकों की भर्ती:आऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत मिलेगी नौकरी; 564 पदों के लिए CMO ऑफिस में करें आवेदन; 60 अंक लेने अनिवार्य

हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) प्रदेश के हर जिले में अटल जननी वाहिनी सेवा योजना के तहत एंबुलेंस चालकों की भर्ती करने जा रहा है। क्योंकि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए 188 नई एंबुलेंस भेजी जाएंगी, जिनके लिए 564 ड्राइवरों को नौकरी दी जा रही है। हरियाणा आऊटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 के तहत यह भर्ती की जाएगी।


डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुबे सिंह ने बताया कि भर्ती CMO को करनी है। इसके लिए सभी 22 जिलों के CMO को पत्र जारी कर दिया गया है। जैसी-जैसी एंबुलेंस भेजी जाएंगी, ड्राइवरों की भर्ती होती जाएगी। इसके लिए अभी से आवेदन करने हैं। युवाओं को CMO ऑफिस में जाकर ही आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए 60 अंकों की प्रक्रिया निर्धारित की गई है और जो इसे पूरा करेगा, वो नौकरी का हकदार होगा।


आवेदन करने के लिए योग्यता


आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से हिंदी या संस्कृत में 10वीं पास की हो।

वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो, जो हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए मान्य हो। लाइसेंस 3 साल पुराना हो।

पात्र कलर ब्लाइंड न हो। चयन के लिए 60 अंकों की प्रक्रिया होगी।

10वीं कक्षा में अंकों के प्रतिशत के लिहाज से अंक मिलेंगे। अधिकतर 10 अंक होंगे।

ग्रेजुएशन के 5 अंक और पोस्ट ग्रेजुएशन के 5 रखे गए हैं।

अनुभव प्रमाण पत्र के लिए प्रत्येक वर्ष का एक अंक होगा। अधिकतम 10 अंक तय किए गए हैं।

ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, जिसके लिए 10 अंक तय किए गए हैं।

एनएचएम निमयों के तहत लोकल स्तर पर 20 अंक तय होंगे।

प्रदेश में आएंगी 188 एंबुलेंस


अम्बाला में 7, भिवानी में 9, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 6, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 7, हिसार में 11, झज्जर में 9, जींद में 10, कैथल में 9, करनाल में 7, करुक्षेत्र में 8, मेवात में 8, नारनौंद में 11, पलवल में 11, पंचकूला में 8, पानीपत में 8, रेवाडी में 8, रोहतक में 8, सिरसा में 13, सोनीपत में 11, यमुनानगर में 9 एंबुलेंस आएंगी।


किस जिले में कितनी भर्ती होंगी


अम्बाला में 21, भिवानी में 27, चरखी दादरी में 9, फरीदाबाद में 18, फतेहाबाद में 21, गुरुग्राम में 21, हिसार में 33, झज्जर में 27, जींद में 30, कैथल में 27, करनाल में 21, करुक्षेत्र में 24, मेवात में 24, नारनौंद में 33, पलवल में 33, पंचकूला में 24, पानीपत में 24, रेवाडी में 24, रोहतक में 24, सिरसा में 39, सोनीपत में 33, यमुनानगर में 27 चालकों की भर्ती की जाएगी।


NATIONAL HEALTH MISSION HARYANA

Ambulance Driver 

Job Posting Date :- 26-07-2021

Last Date For Apply :- As per Civil Surgeon orders

Post Send Address :- Contact Nearest NHM Office Immediately.

Min. :- 18 Years 

Max. :- 42 Years

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ