उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विज्ञान व गणित प्रदर्शनी आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उच्च विद्यालय रुपाणा गंजा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विज्ञान व गणित प्रदर्शनी आयोजित

चोपटा। सरकार की तरफ से चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्च विद्यालय रूपाणा गंजा में  विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अलग अलग मॉडल और चार्ट बनाकर अपनी अपनी वैज्ञानिक सोच व प्रतिभा को दिखाया। सभी बच्चों ने बड़ी उत्सकुता और खुशी  साथ कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल मुखिया  विक्की प्रकाश  की अगुवाई में टीम ने बच्चों में से प्रथम-द्वितीय का चयन किया। जिसमें मॉडल में प्रथम अमनप्रीत ,खुशबू द्वितीय रिद्धि आशीष व तृतीय सलमा इसी प्रकार चार्ट में अंनु द्वितीय परीक्षा व तृतीय समीर रहे। सभी को मेडल व ईनाम देकर सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उनको सांत्वना पुरस्कार दिया।इस अवसर पर स्कूल मुखिया विक्की प्रकाश ,शीशपाल मौलिक मुख्याध्यापक, राजकुमार सा. वि.अध्यापक, शकुंतला जेबीटी,अशोक शास्त्री, देवी लाल जेबीटी ,शैलेन्द्र जेबीटी,रमेश जेबीटी, सुशील, दलबीर जेबीटी गोपीराम आदि उपस्थित रहे।
फोटो। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ