श्री श्याम गो सेवा सदन खेड़ी, गुसाईंयाना में दिव्य गो कथा एवं नरसी कथा के समापन पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर किया दान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

श्री श्याम गो सेवा सदन खेड़ी, गुसाईंयाना में दिव्य गो कथा एवं नरसी कथा के समापन पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर किया दान

 


चोपटा। श्री श्याम गो सेवा सदन खेड़ी, गुसाईंयाना में आयोजित दिव्य गो कथा एवं नरसी कथा के समापन पर रविवार को हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया।  इस मौके पर गौशाला संचालन के लिए गौ सेवकों ने बढ़-चढ़कर दान दिया। गांव खेड़ी की दो बहनों मैना देवी और गीता देवी ने अपने भाई की स्मृति में  5 लाख रुपए की लागत से गौशाला के लिए कार्यालय बनवाया जाएगा। इस मौके पर मैना देवी, गीता देवी और उनके पति नरेंद्र गढ़वाल व सुरेंद्र गढ़वाल भोडिया खेड़ा का गौशाला समिति ने आभार जताया । तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दौलत राम पुनिया परिवार ने 2 लाख 21 हजार का सहयोग दिया। अशोक गोयल ने 31000 रुपए और 100 क्विंटल तूड़ी देने  की घोषणा की। गुसाईं आना के सरपंच विनोद बिश्नोई ने 25000 और महेंद्र सिहाग ने 21 हजार रुपए रुपए का सहयोग दिया  । इसके अलावा ग्रामीणों ने भी भरपूर आर्थिक सहयोग दिया।  कथावाचक भीखाराम शर्मा ने कहा कि मनुष्य को गायों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए। गौ सेवा ही सबसे  बड़ी सेवा है । समिति सदस्य संदीप कुमार ने बताया कि कथा समापन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। तथा भंडारा लगाकर ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया। 


इस मौके पर संदीप पुनिया, सज्जन कुमार, जितेंद्र पूनिया, बलवान, संजय साहू , राजवीर गोदारा , अनीश, प्रधान लादूराम पूनिया, उपप्रधान जगमाल नंबरदार , सचिव शीशपाल, उप सचिव प्रताप पुनिया, कोषाध्यक्ष छबीला राम, महिपाल बुडानिया, कृष्ण पूनिया, सहित कई ग्रामीण  मौजूद रहे।
फोटो। गौ सेवा सदन खेड़ी गुसाईंयाना में आयोजित हवन यज्ञ व  कथा श्रवण करती ग्रामीण महिलाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ