पैंतालिसा क्षेत्र के किसानों को भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने दिया राकेश टिकैत कार्यक्रम का न्यौता

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पैंतालिसा क्षेत्र के किसानों को भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने दिया राकेश टिकैत कार्यक्रम का न्यौता

 


चोपटा। 31 अगस्त को सिरसा में होने वाली किसान नेता राकेश टिकैत की जनसभा का निमंत्रण देने के लिए भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने दड़बाकलां, माखोसरानी, शक्करमंदोरी, रुपाणा बिश्रोईयां, रुपणा जटाना, जोगीवाला, चाहरवाला, शाहपुरिया, तरकावाली, नाथूसरीकलां, गीगोरानी, जसानिया, कागदाना, कुम्हारिया,  खेडी, गुसाईआना, राजपुरा साहनी का दौरा किया। व 31 अगस्त को सिरसा आने का न्योता दिया ।  यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।  ग्रामीण किसानों से बढ़चढ़कर कर पहुंचने का आह्वान भी किया। ग्रामीणों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे  लगाए । भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को किसान नेता राकेश टिकैत सिरसा आएंगे और बाबा नानक का तेरा-तेरा यादगारी दवाखाना का शुभारंभ करेंगे। एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हमने मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत लोगों के बीच पहुंचकर अपील कर रहे है कि राकेश टिकैत के विचार सुनने जरुर आए। इस दवाखाने में नो प्रोफिट नो लॉस पर दवाईयां मिलेंगी, जो हर व्यक्ति के लिए हितकारी होगी। 
फोटो। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ