भादरा तहसील के गांव पटवा में नहाने गए तीन बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत।।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

भादरा तहसील के गांव पटवा में नहाने गए तीन बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत।।

  


भादरा थानांतर्गत पटवा गांव की दुखद_घटना

भादरा। हनुमानगढ जिले के भादरा उपखण्ड क्षेत्र के गांव पटवा में तीन किशोर युवकों की पानी की डिग्गी में डुबने से हुई मौत। गांव के पास खेत में बनी पानी की बड़ी डिग्गी में नहाने गए थे तीनो युवा, मृतकों की उम्र करीब 10-15 साल बताई जा रही है।डिग्गी में तीन फीट नहर व चार फीट वर्षा का पानी भरा हुआ ।। एक नो साल व दो 13 -13 वर्ष के बालक गांव से डेढ़ किलोमीटर पर खेत मे बनी डिग्गी में नहाने को साईकल पर हो कर गए थे सवार

खेत मालिक को  सांय 5 बजे डिग्गी के पास साईकल व चप्पल देखकर हुआ सन्देह

मंदिर के माइक से गांव में करवाई  मुनियादी

गांव के योगेश सहारण, कमल बेरवाल, युवराज बेरवाल के लापता होने की मिली सूचना ।।  ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शव निकाले डिग्गी से बाहर

ग्रामीणों ने तीनो शवो को निकाल कर रखवाया गांव के पास खेत मे

नो वर्षीय बालक अपने माता पिता की इकलौती थी संतान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ