पैक्स कर्मचारियों को दिया जाएगा एक्सग्रेसिया का लाभ। सीएम

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पैक्स कर्मचारियों को दिया जाएगा एक्सग्रेसिया का लाभ। सीएम


 चंडीगढ़ 26 अगस्त 2021 ।। भारतीय मजदूर संघ हरियाणा की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ बैठक हुई । 29 सूत्रीय मांग पत्र पर विचार उपरांत लगभग एक दर्जन मांगों पर सहमति बनी। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव हरियाणा सहित तमाम विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों सहित प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। भारतीय मजदूर संघ की ओर से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान पवन कुमार जी प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी उपाध्यक्ष श्री


अशोक शर्मा जी प्रदेश महामंत्री श्री हवासिंह मैहला जी , प्रदेश संगठन मंत्री श्री हनुमान गोदारा जी प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना ठाकुर, श्री प्रदीप, श्री देवी लाल व हवा सिंह तंवर सहित नौ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ में भारतीय मजदूर संघ की ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग पूरी करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया ,उसके उपरांत मुख्य मांग डीसी रेट के स्थान पर एक State एक रेट निर्धारित करने, मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ने, पैक्स कर्मचारियों की वेतन विसंगति, केंद्रीय सहकारी बैंकों में पदोन्नति, मृतक कर्मचारी के आश्रित को नौकरी देने, DITS कर्मचारियों के Service Bye Laws का , जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत Term Appointee व एजुसेट चौकीदारों को मल्टीपरपज वर्कर का दर्जा देने , एन टी पी सी झाड़ली में ई इस आई डिस्पेंसरी खोलने , इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग द्वारा जांच में यूनियन को शामिल करने  इत्यादि मांगों पर सहमति हुई !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ