युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए - सीजेएम अनुराधा ।। एनसीएम स्कूल कागदाना में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए - सीजेएम अनुराधा ।। एनसीएम स्कूल कागदाना में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 


चोपटा। खंड के गांव कागदाना स्थित एनसीएम स्कूल में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति जागरूकता  अभियान के तहत एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक  दंडाधिकारी एवं जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा अनुराधा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण व एनसीएम स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनिया ने स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गया। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में चंद्रशेखर हाउस की टीम ने सुखदेव हाउस की टीम को 23-20 के अंतर से हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम  का शुभारंभ करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में फैली नशे की लत को छुड़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तथा युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देकर नशे से दूर रहना चाहिए । ऐसे में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब जैसे स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इससे युवाओं में नशा मुक्ति की ओर जागरूकता लाने में सहायता मिल रही है। 



चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण ने कहा कि क्लब द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं तथा उनके कार्यक्रम गांव गांव और सार्वजनिक संस्थाओं में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।इसमें हर कोई भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है। स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सीजेएम अनुराधा ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।  इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया तथा सरस्वती वंदना स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं को दीवार घड़ी, स्लोगन लिखे कप व अन्य स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी दौरान स्टार क्लब नेजा डेला द्वारा आयोजित नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले नाटक ने सभी को भावविभोर कर दिया। 





कार्यक्रम के समापन पर सीजीएम अनुराधा को कलब के प्रधान शिव शंकर सहारण व पचार्य संजीव पूनिया व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रामकुमार व बंसीलाल ने किया।इस मौके पर सचिव मांगेराम वर्मा, जगदीश चंद्र, देवेंद्र, पवन सहारण, हरपाल सहारन, राजेंद्र कुमार, सुनीता जाखड़, पृथ्वीराज, शांति देवी, राजकुमारी, रामकुमार, सतवीर सिंह, सुभाष हुड्डा, संदीप वर्मा, राम सिंह सुथार एडवोकेट, बंसीलाल सहित कई मौजूद रहे।

फोटो। एनसीएम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीजेएम अनुराधा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण व अन्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ