गोगामेड़ी मेला न्यूज।। इस बार भी नहीं लगेगा गोगामेड़ी मेला,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गोगामेड़ी मेला न्यूज।। इस बार भी नहीं लगेगा गोगामेड़ी मेला,


 Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने दिये गोगामेड़ी मेला स्थगित करने आदेश

गोगामेड़ी  ।। उतर भारत के प्रसिद्ध एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र के प्रतिक लोकदेवता जाहरवीर गोगाजी महाराज की याद में भादवे के महिने में हर वर्ष लगने वाला गोगामेड़ी मेला इस बार भी नहीं भरेगा। देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव अजयसिंह राठौड़ ने 04 अगस्त को एक आदेश जारी किया है। देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश में लिखा है कि राजकीय आत्म-निर्भर मंदिर श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज गोगामेड़ी जिला हनुमानगढ़ का वार्षिक मेला आयोजन के संबन्ध में आयुक्तालय उदयपुर, जिला कलक्टर हनुमानगढ़, एवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ कि विस्तृत रिर्पोट एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी मंदिर में दिनांक 22 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले मेले को स्थगित किये जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। 





उक्त निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित है। आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा से राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ शुरू होने वाले इस विशाल गोगामेड़ी मेले पर कोराना महामारी का कहर इस तरह बरपा की भादवे के महिने में दिल्ली के चांदनी चौक जैसा जगमगता था जो आज उजड़ा-उजड़ा सा दिखाई दे रहा है। इन दिनों वर्षों से यहां पिले वस्त्रधारी, कतार में लग कर हाथों में गोगाजी का निशान (नेजा) लेते हुए गोगाजी के जयकारों के साथ गोगाजी मंदिर में दर्शन करते हुए ढोल-नगाड़े व डमरू की रंगबिरंगी गुंज सुनाई देती थी। श्रद्धालुओं की अनेकों सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालन करने और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन को लगातार एक माह तक यहां कैंप लगाना पड़ता था। इस वक्त मेला क्षेत्र में किसी भी तरह कि चहल-पहल नजर नहीं आ रही। मेला स्थगित होने के बाद मेला क्षेत्र के बाजारों में अस्थाई दुकानें लगाने वाले हजारों लोगों के साथ-साथ इनके ठेकेदार भी बेरोजगार हो गए है। कोरोना संक्रमण ने इस वक्त गोगाजी मंदिर के चारों ओर बैरीकेट्स लगवा दिये है। यहां पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जायेगा, ताकि गोगाजी के श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर तक नहीं पहुंच सके। ये सब इंतजाम कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने किये है। सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए गोगाजी महाराज के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। 

इसके लिए इंटरनेट पर देवस्थान विभाग द्वारा तैयार की गई गोगाजी महाराज की अधिकारिक वेबसाईट www.gogamedi.org पर क्लिक करने पर गोगाजी के आनलाइन लाईव दर्शन के साथ-साथ गोगाजी मंदिर में आॅनलाईन दान भी कर सकते है। ज्ञात हो कि हर वर्ष गोगामेड़ी मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, उतराखण्ड, झारखण्ड, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश से करीब 40-50 लाख की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह मेला दो पखवाड़ों में चलता है प्रथम पक्ष के इस मेले में पीले वस्त्रधारी, पूरब से चलकर ज्यादातर गरीब तबके के श्रद्धालु आते है, इस मेले को पूरबियों का मेला भी कहा जाता है। श्रद्धालुगण गोगाजी की समाधि पर मन्नत मांगते है, मन्नतें पूरी होने के बाद पुन: बागड़ यात्रा करते है। श्रद्धालुगण गोगाजी की स्माधि पर धोक लगाकर अपनी आस्था व श्रद्धा को वर्षों से निभाते आ रहे है।

▪️ *पशु मेले से हुई थी शुरूआत-*

गोगामेड़ी का मेला वास्तव में उत्तर भारत का एक प्राचीन प्रसिद्ध और विशाल पशु मेले के रूप में पहचाना जाता है। पहले यहां ऊंटों के अलावा बैल-बछड़े बिकते थे, धीरे-धीरे इस मेले के साथ लोक देवता जाहरवीर गोगाजी की आस्थाएं जुड़ती गई और यह मेला एक पशु मेला कम बल्कि लोक देवता जाहरवीर गोगाजी महाराज का मेला प्रसिद्ध हो गया। हर वर्ष गोगामेड़ी मेले में राजकीय पशु ऊंट बिकने के लिए आते हैं। मेले के दूसरे पक्ष के समय पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की कई प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती थी। खास बात तो यह देखने को मिलती है कि हर वर्ष गोगामेड़ी मेले का शुभारंभ पशुपालन विभाग तथा समापन समारोह देवस्थान विभाग के द्वारा करने की रिति-रिवाज चलती आ रही है। बहरहाल लगातार दूसरी साल भी कोरोना महामारी ने पुरे विश्व के चमन गोगामेड़ी मेले को उजाड़ कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ