CBSE Result ।। श्री बालाजी स्कूल कागदाना का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत 60 बच्चों में से 11 बच्चों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

CBSE Result ।। श्री बालाजी स्कूल कागदाना का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत 60 बच्चों में से 11 बच्चों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक


 


चोपटा।  सीबीएसई 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बालाजी स्कूल कागदाना के बच्चों ने मेरिट सूचि में अपना और अपने स्कूल के नाम का परचम फहराया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा  में 60 बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा  में भाग लिया । स्कूल प्रभारी  संदीप बैनीवाल  ने बताया कि परीक्षा परिणाम से बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी 100 प्रतिशत रहा है। श्री बालाजी स्कूल के 60 में से  22 बच्चों ने 80 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक प्राप्त  किए हैं। नीलाक्षी ख्यालिया व भूमिका चाहरवाला ने 96 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से अपनी कक्षा में प्रथम, दीपक यादव शाहपुरिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा उपासना सहारण राजपुरा शाहनी ने 94.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । स्कूल प्रिसिपल  योगीचरण  ने सभी बच्चों और अध्यापकों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। स्कूल प्रभारी संदीप बैनीवाल  ने बच्चों को इसी तरह कामयाबी के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।





फोटो। कागदाना के श्री बालाजी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर खुशी जताते विद्यार्थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ