कुम्हारिया स्थित महारानी सती दादी गोशाला व सरकारी स्कूल में किया दान स्कूल में बच्चों को बांटी स्टेशनरी, भेंट किये 6 पंखे, गौशाला में दिए 21 हज़ार रूपए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुम्हारिया स्थित महारानी सती दादी गोशाला व सरकारी स्कूल में किया दान स्कूल में बच्चों को बांटी स्टेशनरी, भेंट किये 6 पंखे, गौशाला में दिए 21 हज़ार रूपए

 

Chopta Plus Naresh Beniwal  9896737050

चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया स्थित महारानी सती दादी गौशाला में गौ सेवा के लिए मदन लाल अग्रवाल, ललित, मेहुल कुमार और रतन लाल ने 21 हज़ार रुपए भेंट किए। इस अवसर पर गायों को गुड़ इत्यादि सामग्री खिलाई। महारानी सती दादी गौ सेवा समिति कुम्हारिया के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए गौशाला समिति सदस्य राम तीर्थ शर्मा ने बताया कि कि सेठ मदन लाल, रतन लाल का  पैतृक गांव कुम्हारिया है और अब कोलकाता में व्यापार करते हैं हर वर्ष गांव में आकर अपनी पैतृक भूमि को नमन करते हैं और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सती दादी मंदिर, गौशाला, स्कूल इत्यादि के विकास में सहयोग करते रहते हैं।




 इसी कड़ी में गाँव की गौशाला में 21 हज़ार रुपये दान देने के बाद सरकारी स्कूल में बच्चों को कॉपी, पेन, स्टेशनरी व आवश्यक सामान वितरित किया | साथ ही स्कूल में 6 पंखे भी भेंट किये गये |  इस अवसर पर समिति सदस्य अमर सिंह बैरड़, राज कुमार सिहाग, प्यारेलाल ,  प्रह्लाद, राजेश कुमार, बंसी लाल, दलबीर, राजकुमार, दिलीप , ओम प्रकाश, हनुमान , जगदीश, रघुवीर शर्मा, विनोद शर्मा, अजय नेहरा, विनोद कासनियां, जगदीश, बलबीर, सहित कई लोग मौजूद रहे ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ