चोपटा। खंड के गांव जमाल के हनुमान मंदिर परिसर में छात्र हित विद्यार्थी परिषद एवं शिवक्लब जमाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने किया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण जगत परदेसी ने बताया कि खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में अर्पण ब्लड बैंक जयपुर के डॉक्टर हरीश पंजाबी की टीम ने रक्त एकत्रित करने में अपनी सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी ओम प्रकाश डूडी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमारे रक्तदान करने से अगर किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई और हो ही नहीं सकता। इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर में 40 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रदीप गोयल, अमित गोयल, जयवीर कस्वां, सुनील भारी, ओमप्रकाश सहारण, अजय ज्यानी, चंद्र मोहन, राकेश बैनीवाल सहित कई मौजूद रहे।
फोटो।
0 टिप्पणियाँ