श्री महारानी सतीदादी गोशाला कुम्हारिया में 250 फलदार व फूलदार पौधे लगाए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

श्री महारानी सतीदादी गोशाला कुम्हारिया में 250 फलदार व फूलदार पौधे लगाए

 


चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया स्थित श्री महारानी सतीदादी गौशाला में  पौधागिरी अभियान के तहत ग्रामीणों व गौशाला कमेटी सदस्यों द्वारा 250 पौधे लगाए गए। गौशाला प्रांगण और गौशाला रोड के आसपास विभिन्न प्रकार के फूलदार व फलदार पौधे लगाए गए। यह जानकारी देते हुए गौशाला कमेटी सदस्य प्रह्लाद डारा व राम कुमार बैनीवाल ने बताया कि पौधागिरी अभियान के तहत गांव की गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गौशाला प्रांगण गौशाला रोड, सती दादी मंदिर और जाहरवीर गोगा जी मंदिर के आसपास 250 विभिन्न प्रकार के फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है तथा ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया व पौधों की देखभाल करने की जिम्मेवारी ली। इस मौके पर ग्रामीण प्रह्लाद न्यौल, राजेश कुमार , राम कुमार शर्मा,  ओम प्रकाश, राम कुमार बैनीवाल, प्यारेलाल, महेंद्र सिंह सहित कई मौजूद रहे।
फोटो। श्री महारानी सती दादी गौशाला कुम्हारिया में पौधा रोपण करते हुए ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ