सिरसा जिला में 19 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य, इन नर्सरियों से ले सकते हैं पौधे || पढ़िए पूरी जानकारी ...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिला में 19 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य, इन नर्सरियों से ले सकते हैं पौधे || पढ़िए पूरी जानकारी ...

सिरसा, 24 अगस्त। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में पौधारोपण अभियान के तहत अब तक साढ़े छ: लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। वन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जिला में पौधरोपण किया जा रहा है। जिला में 19 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जल शक्ति अभियान के तहत एक लाख 15 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। 


इन नर्सरियों से ले सकते हैं पौधे :
आमजन कालांवाली में गांव देशुमलकाना नजदीक बीएमबी कैनाल में नर्सरी(औमप्रकाश 9416531548) से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। गांव खारियां में नजदीक एनएच-9, गांव दौलतपुर खेड़ा नहर कॉलोनी में नर्सरी (काकू सिंह 9416146650), दौलतपुर खेड़ा नर्सरी (गुरप्यार सिंह 9728185551), नाथूसरी में नाथूसरी से तर्कावाली रोड़ रामपुरा माइनर नर्सरी(मनोज कुमार 6377252394), नहराणा हैड नर्सरी(रमेश कुमार 9416616449), भावदीन टोल प्लाजा पुराना कासन खेड़ा माइनर नर्सरी(देवीलाल 8708071296), फुलकां में हर्बल पार्क नर्सरी(आत्मा राम 9992911199) , डबवाली में रैंज फोरेस्ट ऑफिस नर्सरी(इंद्रजीत सिंह 9813904753), खुइयां मलकाना में बीएमबी नजदीक नहर कॉलोनी नर्सरी (हरिसिंह 9466090811), गांव बसीर नजदीक पन्ना माइनर नर्सरी (सत्यवान सिंह 9416777596) , गांव अबूबशहर में नहर कॉलोनी(हरिसिंह 9416923004), ओटू में ओटू से गिदड़ांवाली रोड़ नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9813373711), नजदीक ओटू हैड गांव उमेदपुर नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9466002667), गांव नाइवाला में बालासर से नाइवाला रोड़ नहर कॉलोनी नर्सरी (बलदेव सिंह 9729350906) तथा गांव जीवन नगर में जीवन नगर से ढुढियांवाली रोड़ नजदीक बणी नहर पर स्थापित नर्सरी (दिनेश कुमार 9416606253) से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण अभियान एक मजबूत आधार है। जिला में तेज गति से पौधारोपण किया जा रहा है, ताकि निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध अवधि में पूरा किया जा सके। पौधारोपण के लक्ष्य को बढ़ाकर 19 लाख 36 हजार 45 किया गया है। निर्धारित लक्ष्य में से साढे छ: लाख पौधे अब तक रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पौधगिरी अभियान के तहत 93 हजार 504, जल शक्ति अभियान के तहत एक लाख 15 हजार 773, नि:शुल्क सप्लाई/बिक्री के माध्यम से 27 हजार 745 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से दो लाख 37 हजार 22 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

ऐसे कर सकते हैं ई-पौधशाला एप पर पौधों की मांग :
ई-पौधशाला एप के माध्यम से जनसाधारण व अन्य विभागों जैसे मु यत: स्कूल, गांव व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों की मांग की जा सकती है। इस ऐप को नागरिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल होने के उपरांत नाम व मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें, जिले, तहसील व गांव का नाम व अन्य जानकारियों दर्ज करें। ऐप पर सभी नर्सरियों की डिटेल दर्ज है, नागरिक अपने नजदीकी नर्सरी पर पौधे की मांग दर्ज कर सकते हैं। ऐप पर नर्सरियों पर में उपलब्ध विभिन्न प्रजातियों अनुसार पौधों की फोटो सहित सूचि दिखाई देंगे। नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार पौधों की मांग कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ