राजपुरा कैंरावाली में जलभराव से ग्रामीण परेशान, घरों में घुसने लगा बारिश का पानी। लोगों ने की जल्द पानी निकासी व्यवस्था करने की मांग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजपुरा कैंरावाली में जलभराव से ग्रामीण परेशान, घरों में घुसने लगा बारिश का पानी। लोगों ने की जल्द पानी निकासी व्यवस्था करने की मांग

 


चोपटा। खंड के गांव राजपुरा कैंरावाली में  बारिश का पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। करीब 20 घरों के बाहर  3 से 4 फुट पानी खड़ा होने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पानी घुसने के डर से ग्रामीणों ने अपने घरों के आगे मिट्टी की दीवार बना रखी है। बार-बार प्रशासन से आग्रह करने के बाद भी पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी पानी नहीं निकाला गया तो उनके मकान ढह जाएंगे। ग्रामीण ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, लीलू राम, राम कुमार, महावीर, नेतराम ने बताया कि 2 दिन पहले हुई जोरदार बारिश से डिंग मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर पानी खड़ा हो गया। इस सड़क के आसपास के 20-25 घरों में पानी घुसने लगा। उन्होंने अपने मुख्य दरवाजों के आगे मिट्टी की दीवार बनाकर मुश्किल से पानी को रोका गया । उनका कहना है कि बार-बार प्रशासन से आग्रह किया गया लेकिन अभी तक करीब 40 घंटे बाद भी पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है सड़क पूरी तरह से पानी से लबालब है और घरों की दीवारों के आसपास 3 से 4 फुट पानी लगा हुआ है। उनके घरों के अंदर  सीलन भी बढ़ने लगी है और अनाज व अन्य सामान खराब होने लगा है। उनके मकान कभी भी गिर सकते हैं इनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो मकान भरभरा कर गिर जाएंगे। 



फोटो। गांव राजपुरा कैरावाली में बारिश के बाद सड़क पर खड़ा हो पानी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ