सतवीर जांगड़ा प्रधान व मंजू देवी बनी एसएमसी उपप्रधान । राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सतवीर जांगड़ा प्रधान व मंजू देवी बनी एसएमसी उपप्रधान । राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन

 


 चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एसएमसी कमेटी गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सतवीर जांगड़ा को प्रधान व मंजू देवी को सर्वसम्मति से उपप्रधान चुना गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुखिया जगदीश चंद्र ने बताया कि एसएमसी गठन के लिए स्कूल प्रांगण में बैठक बुलाई गई। कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए आयोजित बैठक में समिति द्वारा बैंक खाते के रखरखाव और गांव से स्कूल में नहीं आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने विषयों पर भी चर्चा की गई । इसके साथ ही नई कमेटी गठन का चुनाव करवाया गया। जिसमें सतवीर जांगड़ा पुत्र कान्हा राम को प्रधान, मंजू पत्नी दीपक मेव को उपप्रधान सर्वसम्मति से बनाया गया। इसके साथ ही रवि सुंडा, प्रह्लाद सिंह, कविता, ममता, आरती, कैलाश चंद्र , सुनीता, संदीप कुमार, संदीप पुत्र दारा सिंह, शिक्षक अजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया और हेड टीचर जगदीश चंद्र को कमेटी का संरक्षक बनाया गया।


फोटो। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में एसएमसी गठित करते हुए ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ