गांव जसानियां में श्री गोसाई दादा महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किया भूमि पूजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव जसानियां में श्री गोसाई दादा महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किया भूमि पूजन

 


चोपटा। खंड के गांव जसानियां में   करीब 200 साल पुरान श्री गोसाई दादा महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सरपंच रोशन लाल द्वारा नव निर्माण मंदिर के लिए नींव रखी। इस मौके पर गो भगत पंडित रामतीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी प्रवीण पारीक ने मंदिर निर्माण में ग्रामीणों का सहयोग देने के लिए आभार जताया। इस मौके पर पुष्कर, महावीर, रिछपाल ने बताया कि करीब 200 साल पहले गांव के संत गुसाईं दादा महाराज ने यहां पर समाधि ली थी उन्हीं की याद में ग्रामीणों ने मंदिर का निर्माण कर दिया तथा हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को धोक लगाने लगे। जिससे गांव में कभी भी कोई प्राकृतिक आपदा का सामना नहीं करना करना पड़ा। अब पुराने हो चले मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीणों ने भव्य मंदिर निर्माण करने का फैसला किया। जिसका शुक्रवार को  भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा जल्दी एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान सरपंच रोशन लाल, गो भक्त पंडित राम तीर्थ शर्मा व बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर नींव रखी। इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया । इस मौके पर धर्मपाल, रमेश कुमार, कुनण राम, जय लाल, नरेश कुमार, राम मूर्ति, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।



फोटो। गांव जसानियां में गोसाई दादा महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन करते हुए

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ