रुपाणा गंजा के जलघर की डिग्गी में गाद जमने से पानी हुआ दूषित, ग्रामीणों में जलजनित बिमारियां फैलने का अंदेशा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रुपाणा गंजा के जलघर की डिग्गी में गाद जमने से पानी हुआ दूषित, ग्रामीणों में जलजनित बिमारियां फैलने का अंदेशा

Chopta plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा । खंड के गांव रुपाणा गंजा में स्थित वाटर वर्क्स में बनी डिग्गी की सफाई न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जलघर की डिग्गी में गाद जमने  के कारण ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं । ग्रामीण नरेन्द्र बराच, सतपाल फगेड़िया, विनोद, प्रहलाद, धर्मबीर, सुबेसिंह, गोपी राम, संजीव ने बताया कि वाटर वर्क्स में बनी डिग्गी की काफी समय से सफाई नहीं हुई है । सफाई ना होने के कारण डिग्गी में गाद जम गई है । जिसके कारण घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। ऐसे में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जलघर की डिग्री के नजदीक झाड़ियों भी उगी हुई हैं । झाड़ियों में कीट पतंगे पनप रहे हैं । जो पानी को दूषित करते है । ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी का मौसम है और नहर भी महीने में 1 सप्ताह ही चलती है ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है । ग्रामीणों ने मांग की है कि वाटर वर्क्स की डिग्गी की जल्द साफ सफाई करवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके । 






फोटो। जलघर की डिग्गी में जमी गाद ।

डिग्गी के नजदीक उगी झाड़ियां । 

डिग्गी में भरा दूषित पानी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ