पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए किए गए आरक्षित, देखिए पूरी जानकारी गांवों के नामों सहित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए किए गए आरक्षित, देखिए पूरी जानकारी गांवों के नामों सहित

 


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (संशोधन) नियम 2021 की हिदायतों अनुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के आदेशानुसार वीरवार को पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के वार्डों को आरक्षित किया गया। वार्डों का आरक्षण एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक कुमार भी मौजूद थे।

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि पंचायत समिति सिरसा के 30 वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्डों का आरक्षण महिलाओं के लिए किया गया। कुल 30 वार्डों में से 21 वार्ड अनारक्षित तथा 7 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए व दो वार्ड पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किए गए।

उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग 'कÓ के लिए दो वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रा ऑफ लॉट निकाला गया। 

-----------------

 पुरुष अनारक्षित

वार्ड नंबर  3 बकरियांवाली,

 वार्ड नंबर  5 ढुकड़ा, 

 वार्ड नंबर  8 रुपावास, रायपुर,

 वार्ड नंबर  10 जमाल वार्ड नंबर (11 से 20 तक,) 

 वार्ड नंबर 12 हंजीरा, जोड़किया,

 वार्ड नंबर 14 कुम्हारिया, खेड़ी,

 वार्ड नंबर 17 चाहर वाला वार्ड नंबर( 15 से 17 ) व गांव जोगीवाला,

  वार्ड नंबर 20 गंजा रुपाणा, रुपाणा बिश्नोईयां, नहराणा, 

 वार्ड नंबर  25 अलीमोहम्मद, नेजिया खेड़ा,,

 वार्ड नंबर 28 डिंग वार्ड नंबर 1 से 14 तक । 

-----------------

--------------------

महिलाओं के लिए अनारक्षित वार्ड 

  वार्ड नंबर  2 अरनियावाली,

 वार्ड नंबर  4 गुड़िया खेड़ा, बरवाली सेकंड

 वार्ड नंबर 7, लुदेसर, रुपाणा खुर्द

 वार्ड नंबर 9, गांव जमाल वार्ड नंबर 1 से 10 तक

 वार्ड नंबर 11 बरासरी, कुतियाना

  वार्ड नंबर 13 गुसाईयाना, रामपुरा ढिल्लों

 वार्ड नंबर 15 राजपुरा साहनी, जसानियां, गिगोरानी

 वार्ड नंबर 19, शाहपुरिया, शक्कर मंदोरी

 वार्ड नंबर 21 तऱकावाली, माखोसरानी

 वार्ड नंबर 23  दड़बा कलां, मानक दीवान, नहरा वाली

 वार्ड नंबर 26 महिलाओं के लिए अनारक्षित वार्ड घोषित किए गए हैं। 

-----------------------

-----------------------

 अनुसूचित जाति पुरुषों के लिए आरक्षित

 वार्ड नंबर  6 रंथावा, निरबाण

 वार्ड नंबर  18 चाहर वाला वार्ड नंबर 1 से 14

  वार्ड नंबर 27 नारायण खेड़ा, गदली, डिंग वार्ड नंबर 15 से 20

  वार्ड नंबर 30 जोधकां वार्ड नंबर 1 से 16

 हैं।

------++---

अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए वार्ड

 वार्ड वार्डनंबर 16 कागदाना, रामपुरा बगड़िया

  वार्ड नंबर 24 राजपुरा कैंरावली, साहूवाला सेकंड, चाडीवाल

   वार्ड नंबर 29 कुक्कड थाना, मोचीवाली  

____-------------------------

--------------------------------

उन्होंने बताया कि 

वार्ड नंबर 1 मोडिया खेड़ा, चौबुर्जा 

 वार्ड नंबर 22 नाथूसरी कलां पिछड़ी जातिं के लिए आरक्षित किए गए हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ